Close

राहुल वैद्य- दिशा परमार की बेटी की पहली झलक आई सामने, बुआ ने शेयर की क्यूट सी तस्वीर, प्यार से निहारते नजर आए दादा-दादी (Rahul Vaidya And Disha Parmar’s Baby Girl’s First-Ever Glimpse, ‘Bua’ Posts An Adorable Pic, Grand Mother Showers Love On Baby Girl)

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दोनों हाल ही में एक प्यारी सी बिटिया (Disha Parmar's Baby Girl) के पैरेंट्स बने हैं और जिंदगी की इस नई पारी की शुरुआत से बेहद खुश हैं. फैंस भी अपने फेवरेट कपल के घर आई इस गुड न्यूज से बेहद खुश हैं और उनके नन्हीं परी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और लीजिए उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो गई है.

राहुल वैद्य की बहन श्रुति वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल-दिशा की लाडली की पहली तस्वीर (Disha Parmar's Baby Girl's first glympse) शेयर की है. फैमिली की इस नई मेंबर पर पूरा परिवार प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में राहुल की मां और न्यू दादी ने प्यार से बच्ची को अपनी गोद में ले रखा है, जबकि राहुल की बहन श्रुति वैद्य और पापा उनके पास बैठे हैं और बच्ची को प्यार से निहार रहे हैं.  तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर में नन्हीं परी के आने से पूरी फैमिली कितनी खुश है.

श्रुति वैद्य ने तस्वीर शेयर करते हुए सभी को उनके आशीर्वाद और प्यार के लिए धन्यवाद दिया है और कैप्शन में लिखा है - "थैंक्स टू ऑल फॉर योर ब्लेसिंग्स एंड लव."

दिशा ने 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था और कल यानी 23 सितंबर को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई. कल राहुल वैद्य का जन्मदिन था और न्यूबॉर्न बेबी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने को लेकर वे बहुत एक्साइटेड लग रहे थे. हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद राहुल और दिशा अपनी बच्ची के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए और उन्होंने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की. राहुल वैद्य ने वीडियो शेयर कर अपने घर पर बच्ची के ग्रैंड  वेलकम की झलकियां भी साझा कीं.  

राहुल और दिशा की लव स्टोरी गाना 'याद तेरी' के सेट पर शुरू हुई थी.  राहुल ने 'बिग बॉस 14' में नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया था. बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने उसी साल शादी कर ली थी.

Share this article