एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी को लगभग दो साल हो गए हैं. काफी समय से कैटरीना कैफ मीडिया की नज़रों से दूर हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के चाहने वाले ये अटकलें लगा रहे हैं कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं.
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी समय से अपने चाहने वालों और मीडिया की नज़रों से दूर है. यहाँ तक कि इंडस्ट्रिलिस्ट मुकेश अंबानी और नीता अंबानी द्वारा होस्ट किये गए गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेशन से भी कैटरीना कैफ गायब रहीं. काफी लंबे समय से अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को न देख पाने के कारण उनके फैन की नज़रें उन्हें ढूंढ रही है.
एक्ट्रेस के फैंस तो ये अनुमान लगाने लगे है कि लगता है कैटरीना कैफ प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियों की वजह से मीडिया और अपने फैंस से दूर हैं.
पिछले सप्ताह भी अंबानी फैमिली के गणपति सेलिब्रेशन में विक्की कौशल के साथ उनकी पत्नी कैटरीना कैफ नज़र नहीं आईं तो एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें और भी तेज़ हो गईं.
पिछले सप्ताह भी अंबानी फैमिली के गणपति सेलिब्रेशन में विक्की कौशल के साथ उनकी पत्नी कैटरीना कैफ नज़र नहीं आईं तो एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें और भी तेज़ हो गईं. इतना ही नहीं विक्की कौशल मुंबई में अपनी माँ के साथ गणपति दर्शन करते हुए दिखाई दिए. कैटरीना को पति के साथ न देखकर उनके फैंस आश्चर्यचकित रह गए
प्रेग्नेंसी की अफवाहों के चलते एक करीबी सूत्र ने बताया- कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाह में बिलकुल भी सच्चाई नहीं हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं है. और वे लोगों की नज़रों से बचने की बिलकुल भी कोशिश नहीं कर रही हैं.
दरअसल वजह यह है कि अपने वर्क कमिटमेंट के चलते कैटरीना कैफ अपने काम में बहुत बिजी हैं और उन्हें काम के चलते लगातार एक शहर से दूसरे शहर में ट्रैवेलिंग करना पड़ रहा है. अभी कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने के लिए अभी तैयार नहीं है.