हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के घर बप्पा का वेलकम बड़ी धूमधाम से हुआ. 5 दिन तक बप्पा की सेवा करने के बाद बीते शनिवार की रात रणबीर कपूर और उनकी मम्मी ने गणेश जी का विसर्जन किया. बता दें कि ये बेबी राहा की पहली गणेश चतुर्थी थी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स हैं. जिसका नाम राहा है. इस बार राहा की फर्स्ट गणपति चतुर्थी थी. बेबी गर्ल ने बड़ी धूमधाम से अपने पैरेंट्स और ग्रैंड मदर के साथ अपनी फर्स्ट गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की. फैंस भी बड़ी बेसब्री से गणेश चतुर्थी पर बेबी गर्ल और उनके गणेश बप्पा की झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे.
सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो रणबीर कपूर और उनकी मम्मी नीतू कपूर का है, जिसमें वे बेबी गर्ल के साथ फर्स्ट गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करने के बाद बप्पा का विसर्जन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक फोटो में तो रणबीर कपूर गणपति बप्पा को अपनी गोद में लेकर कार के अंदर बैठे हुए हैं. और बप्पा के विसर्जन के लिए जा रहे हैं. तभी पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.
लेकिन विसर्जन के दौरान वीडियो में आलिया भट्ट नज़र नहीं आईं, जिसके बाद से यूजर्स ने रणबीर से सवाल पूछने शुरू कर दिए है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें आलिया भट्ट को फेमस मिलान फैशन वीक में स्पॉट किया गया.
क्योंकि वे लक्ज़री फैशन ब्रांड गुची की इंडियन ब्रांड एम्बेसडर हैं.