Close

कसौटी ज़िंदगी की: मिस्टर बजाज और प्रेरणा का जादुई रोमांस फिर दिखेगा छोटे पर्दे पर, श्वेता तिवारी और रोनित रॉय की रोमांटिक पिक्चर्स इसी तरफ़ कर रही हैं इशारा… (‘Recreating The Magic’ Ronit Roy And Shweta Tiwari All Set For Something New, Actors Share Their Latest Romantic Pictures,See Viral Photos)

कसौटी ज़िंदगी की का पहला सीजन अपने आप में बेहद ख़ास और बेहद पॉप्युलर था. इस शो ने कई स्टार्स टीवी इंडस्ट्री को दिए थे. प्रेरणा का रोल करके श्वेता तिवारी जहां रातों रात स्टार बन गई थीं, वहीं अनुराग का रोल करनेवाले शेज़ान ख़ान को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था, कोमोलिका का रोल करनेवाली उर्वशी ढोलकिया का अन्दाज़ भी फैन्स को खूब भाया, लेकिन जब इस शो में रोनित रॉय मिस्टर बजाज बनकर आए तो बस छा गए.

रोनित की एंट्री तो बतौर नेगेटिव किरदार हुई थी, जो प्रेरणा और अनुराग जैसे दो प्रेमी जोड़े को चालाकी से अलग करके ख़ुद प्रेरणा को अपना बना लेते हैं, लेकिन जैसे-जैसे कहानी और शो आगे बढ़ा तो लोग प्रेरणा-अनुराग की केमिस्ट्री को भूलकर मिस्टर बजाज और प्रेरणा की ज़बरदस्त केमिस्ट्री के क़ायल हो गए थे.

इसके बाद मिस्टर बजाज विलन न होकर लीड हीरो बन चुके थे और लोगों को इंतज़ार था कब प्रेरणा भी उनकी हो जाए. इस केमिस्ट्री का असर लोगों के दिलो-दिमाग़ पर इतना छा गया था कि रोनित रॉय और श्वेता के न सिर्फ़ अफेयर के चर्चे होने लगे थे बल्कि अफ़वाहें यहां तक फैल चुकी थीं कि दोनों ने शादी भी कर ली है, लेकिन बाद में यह साफ़ हुआ कि दोनों शादी शुदा हैं और बस को स्टार्स से ज़्यादा कुछ नहीं हैं.

छोटे पर्दे पर इनके रोमांस जैसा जादू फिर कोई और नहीं बिखेर पाया और अब एक बार फिर फैन्स को पर्दे पर ये जोड़ी नज़र आनेवाली है. रोनित और श्वेता ने कुछ रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की हैं और इनके कैप्शन से साफ़ ज़ाहिर है कि ये लोग फिर किसी शो में सालों बाद साथ नज़र आनेवाले हैं.

दोनों ने ब्लैक एंड वाइट खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा है- फिर जादू बिखेरेंगे! #श्वेतातिवारी #रोनितरॉय… नजर बनाए रखें! जल्द ही कुछ आनेवाला है… यानी उन्होंने फैन्स को ट्यून रहने को कहा है. अब देखते हैं कि ये जोड़ी इतने सालों बाद क्या कमाल दिखाती है.

फ़िलहाल तो इन पिक्चर्स को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है और वो कह रहे हैं कि आप दोनों कि उम्र तो बस थम गई है, आप अब भी मिस्टर बजाज और प्रेरणा ही हैं.

Share this article