Close

टीवी के जेठालाल की वजह से मुनमुन दत्ता को मिला बबीता जी का किरदार, रियल लाइफ में दोनों हैं अच्छे दोस्त (Munmun Dutta got Role of Babita ji because of TV’s Jethalal, Both Are Good Friends in Real Life)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का एक ऐसा पॉपुलर  है, जो पिछले 15 सालों से लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के साथ-साथ इसके सभी कलाकारों पर भी दर्शक अपना प्यार लुटाते हैं. इस शो में जेठालाल से लेकर बबीता जी तक के किरदार को खूब पसंद किया जाता है. शो में जेठालाल की भूमिका जहां दिलीप जोशी निभा रहे हैं तो वहीं मुनमुन दत्ता बबीता जी के रोल में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी के जेठालाल गड़ा यानी दिलीप जोशी की वजह से शो में मुनमुन दत्ता को बबीता जी का किरदार मिला था और दोनों रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त भी हैं.

जी हां, छोटे पर्दे पर बबीता जी के लिए जेठालाल के पागलपन को तो फैन्स काफी पसंद करते हैं, लेकिन पर्दे पर बबीता के लिए पागलपन दिखाने वाले जेठालाल रियल लाइफ में उनके दोस्त हैं और उनकी बदौलत ही शो में मुनमुन दत्ता को बबीता जी का किरदार निभाने का मौका मिला. शो की सबसे ग्लैमरस किरदार यानी बबीता जी से जुड़े इस दिलचस्प किस्से को यकीनन आप भी जानना चाहेंगे. यह भी पढ़ें: विवादित गाने ‘बेशर्म रंग’ पर तारक मेहता की ‘बबीताजी’ मुनमुन दत्ता का डांस देख बोले फैंस- बिना बिकिनी के दीपिका से बेहतर कर रही हो… क्या ये जेठालाल के लिए है? (Taarak Mehta’s Babita ji Aka Munmun Dutta’s Dance On Controversial Song ‘Besharam Rang’ Will Melt Your Heart)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा यह शो बच्चों से लेकर बड़ों और बुजुर्गों तक का फेवरेट है. दरअसल, इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि इस शो से पहले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता एक-दूसरे के साथ साल 2004 में आए शो 'हम सब बाराती' में काम कर चुके थे, इसलिए दोनों के बीच दोस्ती काफी पहले ही हो गई थी.

दिलीप जोशी और मुनमुन तारक मेहता में काम करने से पहले से ही अच्छे दोस्त हुआ करते थे. ऐसे में जब दिलीप जोशी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने का मौका मिला और उसी दौरान शो के मेकर्स जब बबीता के किरदार के लिए एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे तो एक्टर ने इस किरदार के लिए मुनमुन दत्ता का नाम सजेस्ट किया था.

बताया जाता है कि मेकर्स ने दिलीप जोशी के सुझाव पर गौर किया और उनकी बात मानते हुए बबीता जी के किरदार के लिए मुनुमन दत्ता को कास्ट कर लिया. हालांकि तारक मेहता से जुड़ने के पहले मुनमुन ने कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया था, लेकिन सही मायनों में दर्शकों के बीच पहचान उन्हें इसी शो से मिली. तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस 50 हज़ार रुपए के करीब फीस लेती हैं. यह भी पढ़ें: तारक मेहता…मधल्या बबिताला एका व्यक्तीने आक्षेपार्ह प्रश्न विचारला, त्यावर मुनमुनने उत्तर देऊन केली बोलती बंद (When Man Asked an Objectionable Question to ‘Babita Ji’ of ‘Taarak Mehta’, Know Munmun Dutta’s Reaction)

गौरतलब है कि शो में बबीता जी बनकर अपनी ग्लैमरस अदाओं से जेठालाल को मदहोश करने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर फैन्स के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. उनसे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए उनके चाहने वाले भी बेताब रहते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article