बॉलीवुड के दंबग एक्टर सलमान खान पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. फैन्स भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. बेशक, सल्लू मियां का जलवा कुछ ऐसा है कि वो अगर किसी फिल्म में कैमियो भी करते हैं तो दर्शकों की सारी वाहवाही लूट ले जाते हैं. फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की बात करें तो इसमें करण जौहर के साथ सलमान खान ने काम किया था. उन्होंने फिल्म में कैमियो किया था और उनके गेस्ट अपीयरेंस को काफी पसंद किया गया था. हालांकि उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसके चलते करण जौहर, सल्लू मियां के सामने रोने पर मजबूर हो गए थे. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
आपको बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सलमान खान पर ‘साजन जी घर आए’ गाना फिल्माया गया था, जिससे जुड़ा एक किस्सा हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर ने शेयर करते हुए बताया कि वो सलमान के सामने रोने लगे थे. इसके साथ ही उन्होंने इसकी चौंकाने वाली वजह भी बताई. यह भी पढ़ें: जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)
एक रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर ने इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोग 'साजन जी घर आए' गाना शूट कर रहे थे, लेकिन सलमान सेट पर फटी हुई जीन्स और ब्लैक टीशर्ट पहनकर पहुंच गए, जबकि सलमान के लिए सूट तैयार किया था. करण ने कहा कि उस दौरान मैं सलमान से काफी डरता था और आज भी डरता हूं.
उस दौरान सलमान ने करण से कहा था कि तुम्हे पता है किसी भी दूल्हे ने अब तक किसी फिल्म में फटी हुई जीन्स नहीं पहनी होगी, हम इसे ट्रेंड बनाते हैं. सलमान के ऐसा कहने पर करण जौहर उनके सामने रोने लगे और सल्लू मियां से सूट पहनने के लिए गिड़गिड़ाने लगे. करण जौहर को रोता देख सलमान खान तुरंत सूट पहनने के लिए तैयार हो गए, तब जाकर सूट पर इस गाने को शूट किया गया.
करण जौहर इंडस्ट्री के उन फिल्म मेकर्स में शुमार है, जिन्होंने कई ब्लॉक बस्टर फिल्में बनाई है. करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: करण जौहर और रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट ने शेयर की अपनी हैप्पी फोटो, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को अपना ढेर सारा प्यार देने के लिए फैंस का किया धन्यवाद (Alia Bhatt Shares Happy Pic With Karan Johar And Ranveer Singh, Thanks Fans For Loving Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani)
वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था. भले ही यह फिल्म उम्मीदों पर खरी न उतरी हो, लेकिन सल्लू मियां पर फैन्स ने खूब प्यार बरसाया. अब जल्द ही सलमान खान मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के साथ नज़र आएंगे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)