Close

नवरात्रि स्पेशल: राजगिरा पनीर परांठा (Navratri Special: Rajgira Paneer Paratha)

व्रत में आलू और साबूदाना खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए आज बनते हैं राजगिरा पनीर परांठा-

सामग्री:

  • 1-1 कप राजगिरे का आटा और पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2 आलू (उबले और मसले हुए)
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1-1 हल्दी पाउडर और जीरा पाउडर
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर,
  • सेंधा नमक
  • सेंकने के लिए घी

विधि:

  • घी को छोड़कर बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम आटा गूंध लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मिश्रण लेकर उंगलियों से थपथपाते हुए परांठा बनाएं.
  • नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर परांठे को दोनों तरफ से धीमी आंच सुनहरा होने तक सेंक लें.

Share this article