एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितम्बर, 2023 अपने सपनों के राजकुमार यानि राघव चड्ढा के साथ को ड्रीमी वेडिंग करने जा रही हैं. मीडिया से मिली ताज़ा खबर के अनुसार परिणीति और राघव की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज़ अरदास और मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कपल के मेहंदी रस्म कीफर्स्ट फोटोज़ सामने आई हैं.
सोशल वायरल पर हुई वायरल मेहंदी सेरेमनी की फर्स्ट फोटो में परिणीति और राघव अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ ज़मीन पर बैठे हुए अरदास कर रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में परिणीति और राघव एक दूसरे का हाथ थामे हुए गेस्ट के साथ पोज़ दे रहे हैं.
मेहंदी की रस्म के दौरान परिणीति पिंक कलर के शरारा और कुरते के साथ नेट का दुप्पट्टा ओढ़े हुए बेहद प्यारी लग रही है. वहीं दूल्हे राजा राघव चड्ढा, परिणीति के आउटफिट के साथ मैचिंग करते हुए कुरता-पायजामा और बंधगले का जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं.
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक- परिणीति और राघव की शादी पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज़ के अनुसार पंजाबी तरीक़े से राजस्थान, उदयपुर के लीला पैलेस और उदयविलास ओबेरॉय होगी.
शादी में मेहंदी, हल्दी और संगीत- सभी रस्में निभाई जाएंगी. शादी में कड़ी सुरक्षा और जबर्दस्त अरेंजमेंट के साथ कई पॉलिटिकल लीडर्स, बॉलीवुड सेलेब्स और हाई प्रोफाइल गेस्ट शामिल होंगे.