Close

‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी ने अपने हाथों से बनाई गणपति बप्पा की मूर्ति, नन्हीं अरहा के टैलेंट ने जीता फैंस का दिल (Allu Arjun’s 6-year-old daughter crafts a perfect Ganpati Bappa idol, Fans shower love on Arha’s talent)

कल यानी 19 सितंबर से पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 23) मनाई जाएगी. आम से खास लोग गणपति बप्पा की स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी गणपति बप्पा को वेलकम करने के लिए तैयार हैं. लेकिन फैंस तो दिल हार बैठे हैं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की लाडली अरहा (Allu Arha) पर, जिन्होंने अपने नन्हें हाथों से गणेश जी को सुंदर मूर्ति (Allu Arjun's daughter carves Ganpati idol) बनाई है और इसके लिए सोशल मीडिया पर खूब प्यार भी बंटोर रही हैं.

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की लाडली अरहा अभी 6 साल की हैं, लेकिन अभी से वो सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं और इतनी छोटी सी उम्र में ही इतनी टैलेंटेड हैं कि गणेश चतुर्थी के लिए उन्होंने अपने हाथों से गणपति बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई है.

दरअसल अल्लू अर्जुन की वाइफ अल्लू स्नेहा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें  उनकी 6 साल की बेटी अरहा इको-फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाती नजर आ रही हैं. अल्लू अरहा का यह वीडियो और तस्वीरें देखते ही देखते ट्विटर (X) पर वायरल गए. फैंस अरहा के टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और  अरहा पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं. 

अरहा अपने पापा अल्लू अर्जुन की तरह ही  बेहद टैलेंटेड हैं. 6 साल की छोटी सी उम्र में ही वो कमाल की एक्ट्रेस हैं. सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'शांकुतलम' में अरहा ने कमाल की एक्टिंग की थी और अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. अब उनकी इस मूर्तिकार वाली स्किल ने फैंस को हैरान कर दिया है.

बता दें कि अरहा उन पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं, जिनकी क्यूटनेस अक्सर ही फैंस का दिल जीत लेती है. अपनी क्यूटनेस के अलावा अरहा पापा अल्लू अर्जुन की केयर करने के लिए भी जानी जाती हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर अक्सर ही बेटी के साथ फोटोज और वी शेयर करते रहते हैं, जिसमें पापा बेटी को बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत लेती है. 

Share this article