रश्मि देसाई की sएक्टिंग का क़ायल तो हर कोई है. रश्मि को सबसे ज़्यादा पहचान उतरन शो के तपस्या के किरदार से मिली थी, जहां उनका नेगेटिव शेड भी काफ़ी पसंद किया गया था. रश्मि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ऐक्टिव हैं और अपनी पिक्चर्स और वीडियोज़ शेयर करती हैं. ज़ाहिर है तमाम सेलेब्स कि तरह उन्हें भी जहां फैन्स का ढेर सारा प्यार मिलता है वहीं ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.
लेकिन ट्रोल करनेवाली अपनी हदें भूल जाते हैं और सारी मर्यादाओं को तोड़कर जो मन में आता है कमेंट कर जाते हैं, यही वजह है कि बीच-बीच में सेलेब्स को उन्हें जवाब देना पड़ता है और रश्मि ने भी ऐसा ही किया.
एक्ट्रेस का एक वीडियो एक्स पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने काफ़ी कूल तरीक़े से ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया.
रश्मि ने पहले तो अपने फैन्स को थैंक यू और प्यार दिया, इसके बाद ट्रोल्स पर निशाना साधा. उन्होंने हंसते-हंसते कहा कि हेलो मेरी एक्स फैमिली…मुझे ये नाम एक्स फ़ैमिली काफी अच्छा लग रहा है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप सभी को मेरा प्यार. आप सब बहुत ही अच्छे और प्यारे हैं. मेरा दिन बहुत अच्छा गुजरा और जल्द में आप सबसे मिलूंग. इसके बाद रश्मि ने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने भी बेरोजगार लोग हैं मैं उनसे यही कहना चाहती हूं कि वो मेरे मां-बाप ना बनें. मुझे पता है मैं क्या कर रही हूं. वैसे भी ये मेरी ज़िंदगी है, तो जियो और जीने दो. अगर फिर भी आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
रश्मि के इस वीडियो पर काफ़ी कमेंट्स आ रहे हैं और लोग उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं, लेकिन ट्रोल करनेवाले यहां भी नहीं रुके और वो भी कमेंट करने से बाज़ नहीं आए.