Close

नुपुर शिखरे से पहले इस शख्स को डेट कर रही थीं आमिर खान की बेटी आइरा, इसलिए हुआ था दोनों का ब्रेकअप (Before Nupur Shikhare, Aamir Khan’s Daughter Ira was Dating this Person, That’s why They Broke Up)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाड़ली बेटी इरा खान वैसे तो किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आइरा की शादी की डेट फाइनल हो गई है और परिवार ने तैयारियां भी शुरु कर दी है. आइरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से लव मैरिज करने जा रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अपने मंगेतर से पहले भी किसी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, पर उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और ब्रेकअप हो गया.

नुपुर शिखरे से पहले आमिर खान की बेटी आइरा मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं. बताया जाता है कि मिशाल एक म्यूज़िशियन हैं और दोनों के डेटिंग की खबरें साल 2019 में सामने आई थीं. दरअसल, इंस्टाग्राम पर जब आइरा से पूछा गया था कि क्या वो किसी को डेट कर रही हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मिशाल को गले लगाते हुए एक फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. यह भी पढ़ें: आमिर के घर में बजेंगी शहनाइयांः बेटी आइरा की शादी की डेट हुई फिक्स (Aamir Khan’s daughter Ira to marry her fiance, Know date, venue and more)

हालांकि मिशाल और आइरा का यह रिलेशनशिप ज्यादा लंबा नहीं चल सका और डेटिंग के करीब दो साल बाद ही दोनों के रास्ते एक-दूसरे से अलग हो गए थे. खबरों की मानें तो आइरा अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं, जिसके चलते वो मिशाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पा रही थीं. एक-दूसरे को टाइम न दे पाने की वजह से दोनों के रिलेशनशिप में खटास आ गई.

कहा जाता है कि धीरे-धीरे दोनों ने मिलना-जुलना बंद कर दिया, फिर उनके बीच बातचीत का सिलसिला भी खत्म हो गया और इस तरह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया, फिर आइरा ने एक प्ले के ज़रिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. उनके द्वारा डायरेक्ट किए गए पहले प्ले में उनके भाई जुनैद खान और एक्ट्रेस हेजल कीच नज़र आए थे.

आपको बता दें कि आइरा के होने वाले पति और आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं. वो कई सेलेब्स के ट्रेनर रह चुके हैं और उन्होंने आमिर खान, सुष्मिता सेन जैसे सितारों को ट्रेन किया है. आयरा और नुपुर की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान आइरा पिता के घर रहने के लिए शिफ्ट हुई थीं. उसी दौरान उन्होंने नुपुर से फिटनेस ट्रेनिंग ली और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी इरा खान ने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शेयर की हॉलिडे की क्यूट फोटोज, देखें तस्वीरें (Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Shares Cute Holiday Pics With Fiance Nupur Shikhare, See Post)

गौरतलब है का आइरा ने पिछले साल नवंबर में नुपुर के साथ सगाई की थी, जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था. अब रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल 3 जनवरी को उदयपुर में आइरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ सात फेरे लेंगी. यह एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी होगी, जिसमें दोस्तों के साथ फैमिली मेंबर ही शामिल होंगे.

Share this article