बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' ऑफिस पर तहलका मचा रही है. मीडिया से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. फिल्म की सफलता के बीच में शाहरूख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
लाखों दिलों की धड़कन बने शाहरूख खान की फिल्म 'जवान' की सब तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में एक्टर की शानदार परफॉरमेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. किंग खान पर दर्शकों का प्यार जमकर बरस रहा है. इसी दौरान बॉलीवुड के बादशाह को अपने घर यानि मन्नत के छत पर अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ चिल करते हुए दिखाई दिए.
शाहरूख खान की फिल्म जवान जैसे-जैसे सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है. दर्शक अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर जमा हो रहे हैं. लेकिन इस बार एक्टर अपने फैंस को अपनी झलक दिखाने के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों सुहाना और आर्यन के साथ थे.
शेयर किये गए वीडियो में शाहरूख खान मन्नत की टेरेस पर खड़े होकर चिल कर हैं. उनके साथ दो लोग और हैं जो आर्यन खान और सुहाना खान जैसे लग रहे हैं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है