Close

‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने की शूटिंग के बाद बिगड़ गई थी रवीना टंडन की तबीयत, इसलिए लगवाना पड़ा था इंजेक्शन (Raveena Tandon’s Health Deteriorated after Shooting of Song ‘Tip-Tip Barsa Paani’, She had to Get an Injection)

फिल्म 'मोहरा' का सुपरहिट गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता है. इस गाने को सुनते ही थिरकने का मन करता है. 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन और खिलाड़ी अक्षय कुमार पर फिल्माए गए इस गाने का क्रेज़ अब भी लोगों के बीच बरकरार है. हालांकि इस गाने को शूट करने के लिए अक्षय और रवीना को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. इतना ही नहीं कहा जाता है कि इस गाने की शूटिंग के बाद रवीना की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना पड़ा था. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में किया है.

जी हां, 48 साल की रवीना टंडन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. करीब 29 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म 'मोहरा' के 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने में अक्षय और रवीना ने बारिश में गज़ब का रोमांस किया था. हाल ही में एक रियलिटी शो में रवीना ने बताया कि गाने की शूटिंग के बाद वो बीमार पड़ गई थीं और उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लेना पड़ा था. यह भी पढ़ें: आज ट्विंकल की जगह रवीना टंडन होतीं अक्षय कुमार की पत्नी, अगर उस रात एक्टर ने न की होती यह गलती (Today Raveena Tandon would have been Akshay Kumar’s wife instead of Twinkle, if Actor had not made this mistake that Night)

आपको बता दें कि हाल ही में रवीना टंडन एक डांस रियलिटी शो में मेहमान बनकर पहुंची थीं, जहां उन्होंने इस गाने की शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस को शेयर किया. दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट ने 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर परफॉर्म किया था, जिसके बाद रवीना इस गाने की शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाईं.

उन्होंने बताया कि मुझे टिटनेस का इंजेक्शन लेना पड़ा था और शूटिंग के बाद मैं बीमार पड़ गई थी. स्क्रीन पर आप जो ग्लैमर देखते हैं वो पर्दे के पीछे की अनकही कहानियों को छुपा देता है. एक्ट्रेस ने बताया कि रिहर्सल के दौरान चोट लगना आम बात है और हमें बहुत कुछ सहना पड़ता है, बावजूद इसके पर्दे पर एक्सप्रेशंस और स्माइल कम नहीं होनी चाहिए. पर्दे के पीछे सभी कलाकारों और कोरियोग्राफर्स को यह सहना पड़ता है.

साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मोहरा' के इस आइकॉनिक सॉन्ग में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमेस्ट्री ने आग लगा दी थी. इस फिल्म में दोनों के अलावा सुनील शेट्टी, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार नज़र आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कर कमाई की थी. यह भी पढ़ें: जब अजय देवगन ने रवीना टंडन को कहा था पैदाइशी झूठी, दिमाग का इलाज कराने की दी थी नसीहत (When Ajay Devgn Told That Raveena Tandon Was Born Liar, Advised Her To Get Mental Treatment)

बहरहाल, व्रकफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन और अक्षय कुमार फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. इसके अलावा इसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी और अरशद वारसी जैसे कई बड़े सितारे भी नज़र आएंगे. डायरेक्टर अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article