Close

इसलिए सालों तक अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने नहीं किया साथ काम, जानें कैसे टूटी यह सुपरहिट जोड़ी (That’s why Anil Kapoor and Madhuri Dixit did not work together for years, know how this superhit Jodi broke up)

हिंदी सिनेमा का एक ऐसा दौर था जब अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही थी. उस दौरान आलम तो यह था कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जिस फिल्म में भी काम करते, वो सुपरहिट हो जाती थी, लेकिन फिर अचानक से दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि पर्दे की यह सुपरहिट जोड़ी टूट गई और सालों तक इन सितारों ने एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया. आखिर क्यों सालों तक अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने साथ काम नहीं किया, आइए जानते हैं इस सुपरहिट जोड़ी के टूटने की असली वजह...

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की हिट जोड़ी ने 'तेजाब', 'राम लखन', 'पुकार' और 'बेटा' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. कहा जाता है कि उस दौरान यह जोड़ी न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी, बल्कि रियल लाइफ में दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार पनपने लगा था. यह भी पढ़ें: फिल्म के एक सीन के लिए जब डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से की थी अजीब डिमांड, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन (When Director Made Strange demand from Madhuri Dixit for a scene of Film, This was Her Reaction)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम करने और पर्दे पर रोमांस करने के बाद अनिल कपूर रियल लाइफ में माधुरी दीक्षित से दिल लगा बैठे थे, जबकि माधुरी दीक्षित भी उन्हें पसंद करने लगी थीं, लेकिन इससे पहले कि दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता, इसकी भनक अनिल की पत्नी सुनीता को लग गई.

माधुरी और अनिल के बारे में पता लगने पर सुनीता ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए जो किया, उसकी कल्पना तो शायद अनिल ने भी नहीं की थी. बताया जाता है कि एक बार जब अनिल और माधुरी फिल्म 'पुकार' की शूटिंग कर रहे थे, तब सुनीता अपने बच्चों को लेकर फिल्म के सेट पर पहुंच गईं. सेट पर पहुंचने के बाद सुनीता ने वहां कोई तमाशा नहीं किया, लेकिन उन्हें बच्चों के साथ वहां देखकर वो मामले की गंभीरता को समझ गए थे. यह भी पढ़ें: इस डर की वजह से डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से साइन करवाया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This Fear, Director had Made Madhuri Dixit Sign No Pregnancy Clause, You will be Shocked to Know)

सेट पर पत्नी और बच्चों को देखने के बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वो माधुरी दीक्षित के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे. बस उसी फैसले के बाद 18 साल तक इस जोड़ी ने एक-दूसरे के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया और करीब 18 साल बाद ये जोड़ी फिल्म ‘डबल धमाल’ में नज़र आई थी, जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article