रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. दोनों ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी रोमांटिक बॉन्ड शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों की ह्यूज फैन फॉलोइंग है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आती है. फैंस कपल की पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए भी बेकरार रहते हैं.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट ये है कि जल्दी ही उनके घर खुशखबरी आनेवाली है. कपल तीसरी बार पैरेंट्स बननेवाले (Riteish Deshmukh and Genelia are Expecting Third Child) हैं. जेनेलिया की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट (Genelia D'Souza pregnant) हैं और 36 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनने जा रही हैं.
दरअसल जेनेलिया हाल ही में पति रितेश के साथ एक इवेंट में स्पॉट हुई थीं. जेनेलिया ने पर्पल रंग का शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ था, जिसमें फैंस को उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और फैंस उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल भी पूछ रहे हैं.
इवेंट में जेनेलिया बार बार अपने पेट पर हाथ भी रखती दिखीं और उनका बेबी बंप भी दिखा. फैंस कॉमेंट सेक्शन में जेनेलिया से सवाल कर रहे हैं कि क्या वो प्रेगनेंट हैं? क्या वो तीसरी बार मां बननेवाली हैं? लेकिन जेनेलिया और रितेश की ओर से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. ना ही कपल ने इस न्यूज को कन्फर्म किया है और ना ही इंकार.
बता दें कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने साल 2013 में लव मैरेज की थी. दोनों की उम्र में 9 साल का फासला है. जेनेलिया रितेश से 9 साल छोटी हैं. दोनों के दो बेटे हैं.