'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की. इस फोटो को देखकर फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है रीता रिपोर्टर बनी प्रिया आहूजा एक बार फिर से माँ बनने वाली है.
इंडियन टेलीविज़न का जाना पहचाना नाम है प्रिया आहूजा. ये पहचान एक्टेस को मिली तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाकर. हालाँकि एक्ट्रेस ने कुछ कारणों से इस शो को अलविदा कह दिया है.
प्रिया स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में मैडी उर्फ मधुरा का किरदार में भी नज़र आई थीं. हाउसहोल्ड नाम बन चुकी प्रिया आहूजा ने हाल ही में अपने फैंस को एक फोटो शेयर कर उन्हें चौंका दिया है.
ये सरप्राइज है कि प्रिया आहूजा दूसरी बार मां बनने वाली हैं? असल में ये प्रिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे उन्होंने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के समय पोस्ट कर फैंस के साथ इस गुड न्यूज़ को शेयर किया था. और अब दोबारा इस फोटो को देखने के बाद फैंस को ऐसा लग रहा है कि प्रिया सेकंड टाइम मम्मी बनने वाली है.
शेयर की गई फोटो में कपल एक जोड़ी बेबी शूज के साथ एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट को प्रिया ने अपने पति को भी टैग किया है.
वायरल हुई इस फोटो को देखने के बाद फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि प्रिया आहूजा और मालव राजदा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि कपल ने अभी तक इस अफवाह की पुष्टि नहीं की है कि वे दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.