रोशेल राव और कीथ सिकेरा जल्द ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं और हाल ही में रोशेल का क्यूट बेबी शॉवर भी हुआ था, जिसमें वो लग रही थी डॉल जैसी प्यारी. इससे पहले कीथ और रोशेल ने हॉट मैटरनिटी फोटोशूट कराया था जो काफ़ी वायरल हुआ था और एक्ट्रेस ने एक बार फिर मैटरनिटी शूट कराया है.
कीथ और रोशेल ने एक बार फिर काफ़ी बोल्ड फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में दोनों काफ़ी सेंसुअल पोज़ देते भी नज़र आ रहे हैं. कीथ शर्टलेस हैं, उन्होंने सिर्फ़ जींस पहनी है, वहीं रोशेल ने बॉटल ग्रीन ऑफ शोल्डर गाउन पहना है.
एक्ट्रेस के बाल खुले हैं और वो काफ़ी हॉट लग रही हैं, वहीं कीथ भी अपनी फिट बॉडी दिखा रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. दोनों ने काफ़ी बोल्ड पोज़ दिए हैं और फैन्स भी इन पिक्चर्स को खूब पसंद कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि रोशेल बहुत खूबसूरत लग रही हैं इस आउटफ़िट में और दोनों को बहुत प्यारा बेबी होगा.
वहीं रोशेल ने पति कीथ को उन्हें सपोर्ट करने के लिए थैंक यू नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने अपने सिंगल फोटोशूट की भी पिक्चर्स शेयर की हैं, जिनमें वो बेबी बंप फ़्लॉन्ट कर रही हैं. फैन्स को उनकी सारी पिक्चर्स पसंद आ रही हैं.
कीथ और रोशेल ने साल 2018 में शादी की थी और अब वो पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.