Close

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग आगरा के प्राचीन बगलामुखी माता मंदिर में किया पंचकुंडीय यज्ञ, सामने आईं पूजा-हवन की तस्वीरें (Shilpa Shetty Visits Agra With Husband Raj Kundra, Couple Offer Prayers At Baglamukhi Mata Temple In Agra, See Pictures)

शिल्पा शेट्टी गुरुवार को पति राज कुंद्रा के साथ आगरा पहुंचीं. यहां वो एक फैशन इवेंट में हिस्सा लेने आई थीं और इसी बीच उनकी कुछ पिक्चर्स वायरल हुई जिसमें वो पति के साथ आगरा कैंट स्तिथ प्राचीन बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना करती नज़र आ रही हैं.

शिल्पा का मंदिर जानें का ये कार्यक्रम पूरी तरह सीक्रेट था और जब तस्वीरें सामने आई तब इसके बारे में सबको ख़बर लगी. शिल्पा ने मंदिर में तक़रीबन दो-ढाई घंटे बिताए जिसमें उन्होंने और राज कुंद्रा ने मंदिर में पंचकुंडीय हवन भी किया. शिल्पा को इस तरह अचानक मंदिर में अपने बीच देख श्रद्धालु काफ़ी हैरान और ख़ुश थे. लोगों ने एक्ट्रेस के साथ पिक्चर्स और सेल्फ़ी भी क्लिक करवाई.

शिल्पा शाम के तक़रीबन साढ़े पांच बजे अचानक मंदिर पहुंचीं, वहां के महंत नितिन सेठी ने हवन करवाया, उन्होंने माता की आरती उतारी, इसके बाद शिल्पा और राज ने पूरे मंदिर का दर्शन किया, लगभग आठ बजे वो मंदिर से होटल लौट गए.

पंचकुंडीय हवन का काफ़ी महत्व माना जाता है जो समस्त चिंताओं और बाधाओं का नाश करने के लिए करवाया जाता है. शिल्पा और राज ने काफ़ी प्रसन्न मन से पूरी पूजा-अर्चना व हवन किया. उनकी ये पिक्चर्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Share this article