Close

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी में पंडित ने की थी ऐसी हरकत, ठहाके लगाकर हंसने लगे थे सब (Pandit did such a Thing at Wedding of Rani Mukherjee and Aditya Chopra, Everyone Started Laughing Loudly)

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार रानी मुखर्जी की दिलकश अदायगी के साथ-साथ फैंस उनकी आवाज़ के भी दीवाने हैं. उनके फैंस का दिल उस समय टूट गया था जब उन्होंने आदित्य चोपड़ा से शादी रचा ली थी. हालांकि उनकी शादी कराने वाले पंडित जी ने उनके इस स्पेशल डे पर ऐसी हरकत कर दी थी, जिसके चलते सभी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो गए थे. आइए जानते हैं रानी और आदित्य की शादी से जुड़ा यह मज़ेदार किस्सा...

आपको बता दें कि कुछ समय पहले रानी मुखर्जी इंडस्ट्री के मशहूर ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के साथ एक शो में पहुंची थीं. इस शो में रानी ने अपनी और आदित्य चोपड़ा की शादी से जुड़े कई खुलासे किए. इसी दौरान डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने भी रानी की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. यह भी पढ़ें: जब रानी मुखर्जी के दिल पर लग गई थी आमिर खान की ये बात, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा (When Rani Mukherjee felt bad about this thing of Aamir Khan, Actress Revealed after Years)

दरअसल, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने इटली में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. अपनी शादी के लिए रानी बंगाल से अपने साथ एक पंडित को लेकर गई थीं, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया. इस शादी में डिजाइनर सब्यसाची भी पहुंचे थे.

रानी की शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा बताते हुए सब्यसाची ने कहा कि वो एक्ट्रेस की शादी में पंडित के ट्रांसलेटर का काम भी कर रहे थे. शादी के दौरान पंडित जी उनके पास पहुंचे और कहने लगे कि कुछ चावल मिलेंगे क्या? पंडित जी के ऐसा कहने पर सब्यसाची ने उनसे पूछा था कि आपको चावल क्यों चाहिए?

सब्यसाची ने आगे बताया कि तब पंडित जी ने उनसे कहा कि यहां रोज उन्हें खाने के लिए मैगी दी जा रही है, जिससे उन्हें गैस की दिक्कत हो गई है. पंडित जी की बात सुनकर सब्यसाची को हंसी आ गई, क्योंकि पंडित जी स्पेगेटी को मैगी समझ रहे थे. पंडित जी की बात को सुनकर शादी में शामिल मेहमान और खुद रानी मुखर्जी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो गए थे. यह भी पढ़ें: जब रानी मुखर्जी पर लगा था अपनी दोस्त के पति को डेट करने का आरोप, एक्ट्रेस ने दी थी यह सफाई (When Rani Mukerji was Accused of Dating Her Friend’s Husband, Actress gave This Clarification)

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी हैं और शादी के बंधन में बंधने से पहले कई साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था, फिर साल 2014 में उन्होंने शादी कर ली. इस स्टार कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आदिरा है.

Share this article