न्यू पैरेंट्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर 21 जून को किलकारियां गूंजी, लेकिन उनका ये सफ़र इतना आसान नहीं था. प्रीमेच्योर डिलीवरी के चलते नन्हे बेटे को इंक्युबेटर में रखना पड़ा. ख़ैर नॉर्मल होने के बाद दीपिका और बेटे का घर पर ग्रैंड वेलकम हुआ. उसके बाद बेबी का नामकरण किया गया और उसे नाम दिया रुहान.
अब जब सब ठीक था तो फिर से रुहान और दीपिका की तबीयत बिगड़ गई और दीपिका को आधी रात को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. शोएब और दीपिका यूट्यूब व्लॉग के ज़रिए फ़ैन्स से कनेक्ट होते हैं लेकिन ख़राब तबीयत ke चलते उनका व्लॉग भी काफ़ी दिनों तक नहीं आया. अब जाकर दोनों ने वीडियो के ज़रिए बताया कि दरअसल वायरल इन्फेक्शन की वजह से दीपिका और रुहान की ही नहीं घर में कई लोगों की तबीयत ख़राब चल रही है.
दीपिका के लिए शोएब ने कहा कि बिगड़ी तबीयत के चलते वो आधी रात को उठकर रोने लगती थी और घंटों रोया करती थी. गले में ख़राश और दर्द से वो परेशान थी और इसलिए उनको अस्पताल के जाना पड़ा.
शोएब ने कहा कि . मेरी मां और घर के अन्य सदस्य भी फ्लू की चपेट में आ गए थे. क्लाइमेट ख़राब है और फ्लू फैला हुआ है लेकिन अब सबकी तबीयत बेहतर है. शोएब ने फ़ैन्स से माफ़ी भी मांगी कि वो कई दिनों से वीडियो नहीं बना पाए और फ़ैन्स से कनेक्ट नहीं कर पाए.
दीपिका ने बताया कि इन्फेक्शन से उनके गले में इतना ज़्यादा पेन था कि वो असहनीय हो गया था जिस वजह से वो रो पड़ी, लेकिन अब वो काफ़ी बेहतर हैं और गले में दर्द भी कम है.
दीपिका ने बताया कि बेटे को भी वायरल हो गया है और मां को भी, इसी वजह से सब परेशान थे.