Close

आमिर खान की बेटी इरा खान ने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शेयर की हॉलिडे की क्यूट फोटोज, देखें तस्वीरें (Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Shares Cute Holiday Pics With Fiance Nupur Shikhare, See Post)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने मंगेतर नूपुर शिखर संग उदयपुर में छुट्टियां बिता रही हैं. इरा ने मंगेतर के साथ बिताए शानदार पलों की क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाती रहती हैं. एक बार से इरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन लेटेस्ट फोटो में उनके साथ उनके मंगेतर नूपुर शिखरे भी हैं.

इन क्यूट फोटोज को शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा- यदि आप सोच रहे हैं कि ये मोबाइल हवा क्यों हैं.. तो मैं भी यही सोच रही हूँ @nupur_popeye tweetuummmsss (इरा ने साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं) आप क्या करते हैं!?" ताज अरावली रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर में.

शेयर की गई इन फोटो में इरा और नुपुर दोनों बगीचे में लगे बेड पर रिलेक्स करते हुए दिखाई दे रहे है. जानकारी के लिए बता दें कि इरा और नूपुर ने नवंबर 2022 सगाई की थी. लव बर्ड की सगाई में आमिर खान, रीना दत्ता, आमिर की एक्स वाइफ किरण खेर और उनके करीबी रिश्तेदार इमरान खान सहित अन्य लोग शामिल हुए थे.

बता दें कि नूपुर सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं और उन्होंने इरा खान को इटली में कुछ महीने पहले प्रोपोज़ किया था. नूपुर और इरा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Share this article