अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन उस से पहले बीते गुरुवार की रात को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की थी. लेकिन सबका ध्यान खींचा आदित्य रॉय कपूर ने.
ड्रीम गर्ल-2 की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे एक्टर आदित्य रॉय कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन उस से पहले से ही लव बर्ड अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग की अफवाह सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ये वीडियो एक एंटरटेनमेंट साइड द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में ड्रीम गर्ल-2 एक्ट्रेस सोलो पोज़ दे रही हैं.
लेकिन जब पैप्स ने एक्ट्रेस से उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग एक फोटो लेने की की रिक्वेस्ट की तो अनन्या मुस्कुराने लगी और ब्लश करने लगी.
स्क्रीनिंग के पहुंची इस दौरान डेनिम ऑन डेनिम लुक में नज़र आईं. जबकि आदित्य रॉय कपूर डेनिम शर्ट और वाइट टी के साथ ब्लैक जीन्स को पेअर करते हुए दिखाई दिए. स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे अनन्या और आदित्य दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे थे.