Close

‘उनमें इतनी तमीज़ तो होनी चाहिए थी…’ मैं निकला गड्डी लेके सॉन्ग के म्यूज़िक कंपोज़र उत्तम सिंह भड़के गदर 2 के मेकर्स पर, बोले- मेरे दोनों गाने तो यूज़ किए, पर मुझे कॉल तक नहीं किया… (‘They Should At Least Have The Etiquette To Ask Me Once…’ Main Nikla Gaddi Leke Music Composer Uttam Singh Slams Gadar 2 Makers For Recreating His Songs)

गदर इन दिनों सिनेमा हॉल में गदर मचा रही है. पहली गदर की तरफ़ ही गदर 2 भी दर्शकों को खूब पसंद आई और उन्होंने दिल खोलकर तारा सिंह और सकीना को प्यार दिया. पहली गदर की तरह इसके गानों को भी बहुत पसंद किया गया.

फ़िल्म में दोनों गाने- मैं निकला गड्डी लेकर और उड़ जा काले कावां रिपीट किए गए हैं. इनको पहली फ़िल्म के लिए उत्तम सिंह ने कंपोज़ किया था और इस बार मिथुन ने संगीत दिया है लेकिन गानों का फ्लेवर वही रखा हुआ है. जहां फ़िल्म को इतना प्यार मिल रहा है वहीं उत्तम सिंह मेकर्स से ख़फ़ा हैं.

उत्तम सिंह ने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में कहा उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए फ़ोन नहीं किया. मेरी आदत नहीं है कि मैं कॉल करके काम मांगू. उन्होंने फ़िल्म मेरे दो गानों को यूज़ किया है और फिल्म में मेरा ही तैयार किया गया बैकग्राउंड म्यूजिक भी यूज़ किया है. उनमें इतनी तमीज़ तो होनी चाहिए थी कि मेरे गाने इस्तेमाल करने से पहले कम से कम मुझसे एक बार पूछ लेते.

ख़ैर उत्तम सिंह ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया लेकिन इस बीच फ़िल्म 400 करोड़ से भी ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है और सफलता के नए रिकॉर्ड क़ायम किए जा रही है.

वहीं उत्तम सिंह की बात करें तो वो सीनियर म्यूजिक कंपोजर हैं और दिल तो पागल है, पिंजर जैसी फ़िल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं.

Share this article