Close

‘छोटा मेहमान आनेवाला है…’ भारती सिंह ने शेयर किया वीडियो, दूसरी बार मम्मी बननेवाली हैं भारती? जैस्मिन भसीन भी बोलीं- गोला को चाहिए छोटा भाई या छोटी बहन… (‘Chota Mehman Aane Wala Hai…’ Is Bharti Singh Pregnant With A Second Baby? Watch Video)

भारती सिंह ने कई बार कहा है कि वो दोबारा मम्मी बनना चाहती हैं और अब इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि कॉमेडियन प्रेग्नेंट हैं. जी हां, अब गोला भी डेढ़ साल का हो चुका है, तो संभव है कि भारती ने दूसरी प्रेगनेंसी प्लान की हो. भारती अक्सर सारे अपडेट्स अपने यूट्यूब व्लॉग पर वीडियोज़ शेयर करके देती हैं और को लेटेस्ट व्लॉग भारती ने शेयर किया है उसमें उनके साथ जैस्मिन भसीन भी नज़र आ रही हैं.

जैस्मिन ने इसी वीडियो में भारती की दूसरी प्रेगनेंसी का हिंट दिया है और अब ये खबर वायरल हो रही है कि भारती प्रेग्नेंट हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि जैस्मिन भारती के घर आती हैं और वो गोला के साथ भी खूब मस्ती करती हैं. गोला भी जैस्मिन के साथ खेलता दिख रहा है और जैस्मिन कहती हैं कि ये लड़कियों को इम्प्रेस करना सीख रहा है, तभी भारती कहती हैं - जैस्मिन जल्दी से शादी कर ले यार, इस बात पर जैस्मिन रिएक्ट करती हैं और कहती हैं कि यार भारती आप पहले दूसरा बेबी करो. गोला के लिए छोटा भाई या बहन लाओ.

https://youtu.be/EJi8RcWsUFY?feature=shared

भारती ने ख़ुद इस वीडियो का टाइटल रखा है छोटा मेहमान आनेवाला है और वीडियो कि शुरुआत में भारती अपने पेट पर हाथ रखकर कहती हैं ये है मेरी गुड न्यूज़… बस इसी से क़यास लगाए जा रहे हैं कि भारती प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो ये गुड न्यूज़ साझा करेंगी.

भारती और हर्ष की शादी साल 2017 में हुई थी और साल 2022 में गोला उर्फ़ लक्ष्य का जन्म हुआ था. पिछले दिनों गोला को वायरल हो गया था तब भारती काफ़ी टेंशन में लग रही थीं पर अब गोला ठीक है और अपने छोटे भाई या बहन का इंतज़ार कर रहा है.

Share this article