Close

सलमान खान की शरारतों से जब पिता सलीम खान हुए थे नाराज़, पिटाई करने के बाद एक्टर को दी थी ये सज़ा (When father Salim Khan got angry with Salman Khan’s mischief, he Gave this Punishment to Actor)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सलमान खान अपनी फैमिली वैल्यूज़ को भी काफी अहमियत देते हैं. खासकर, वो अपने पिता सलीम खान की काफी रिस्पेक्ट करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अपनी शरारतों के लिए पिता सलीम खान से काफी मार भी खा चुके हैं. जी हां, जब उनकी शरारतों से उनके पिता सलीम खान नाराज़ हो गए थे तो न सिर्फ उनकी पिटाई की थी, बल्कि उन्हें सज़ा भी दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

सलमान खान जब भी अपने पिता सलीम खान के साथ होते हैं तो वो उनके आगे बहुत कम ही बोलते हैं. सल्लू मियां खुद ही एक बार खुलासा कर चुके हैं कि उनकी शरारतों से उनके पिता काफी परेशान हो गए थे और उनकी पिटाई कर दी थी. एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि एक बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसके बाद उनके पिता से उन्हें सज़ा मिली थी. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने फ्लॉन्ट किया न्यू बाल्ड लुक, किसी ने लुटाया एक्टर पर प्यार, तो किसी ने किया जमकर ट्रोल (Salman Khan Trolled For His New Bald Look)

सलमान ने खुलासा करते हुए बताया था कि यह उस वक्त की बात है, जब उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी. पापा करियर में बहुत अच्छा नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में उन्हें सुबह ब्रश करने के बाद अंकल गोडिन्हो के घर ब्रेकफास्ट के लिए जाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि मुझे पता था घर में पैसे नहीं थे, लेकिन मैं बहुत ही शरारती किस्म का बच्चा था.

सल्लू मियां ने बताया कि एक बार उन्होंने सौ रुपए के सात नोट लिए और उन्हें जला दिया. उनकी इस हरकत से सलीम खान बेहद खफा हो गए थे और उनकी पिटाई कर दी थी. पिटाई करने के बाद सज़ा के तौर पर एक्टर को धूप में खड़ा कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि उसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. इसी तरह की एक और घटना को याद करते हुए सलमान ने बताया था कि एक बार उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था. उसके बाद भी उन्हें अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो अपने पिता का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन वो अपनी मां के ज्यादा करीब हैं. दबंग खान ने कहा कि मैं उनसे किसी भी विषय पर बिना किसी हिचकिचाहट के बात कर सकता हूं. मैं अपने पिता से नहीं बता सका कि मैंने कार को टक्कर मार दी या स्कूल की परीक्षा में फेल हो गया, लेकिन ये सब मैं अपनी मां से बता सकता हूं. यह भी पढ़ें: ‘मैंने भी जेल में टॉयलेट साफ किए हैं, कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता…’ क्यों बोले सलमान खान? (‘Koi Bhi Kaam Bada Ya Chhota Nahi Hota…’ Says Salman Khan As He Recalls Cleaning Toilets In Jail)

बहरहाल, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, अब जल्द ही वो फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके अपोज़िट कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.

Share this article