Close

बिग बी से लेटर मिलने के बाद सैयामी खेर ने शेयर किया नोट, बोली – मेरा दिल तेज़ी से धड़कने लगा! (Saiyami Kher Shares Note After Receiving Letter From Big B, Says- My Heart Skipped A Beat)

फिल्म घूमर सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर अभिशेक बच्चन और सैयामी खेर की एक्टिंग की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. हाल ही में सैयामी को बिग बी की तरफ से एक स्पेशल गिफ्ट मिला है. जो कि एक्ट्रेस के लिए बेहद खास फैन गर्ल मोमेंट था.

हालिया रिलीज फिल्म घूमर में सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर भी अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के शानदार परफॉरमेंस की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अमिताभ बच्चन से एक खूबसूरत गिफ्ट मिला है. अमिताभ बच्चन ने सैयामी के काम की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने हाथों से लिखा हुआ एक पत्र और बहुत खूबसूरत बुके भेजा है। 

बदले में सैयामी ने बिग बी द्वारा भेजे गए इस प्यारे से गिफ्ट पर अपनी फीलिंग व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबाचौड़ा नोट लिखा है.

पत्र मिलने के बाद  भावुक हुई सैयामी ने नोट में सबसे पहले बॉलीवुड के मेघा स्टार की तारीफ की है. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि हम सुपरस्टार द्वारा क्रिएट किये एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीख सकते हैं. उनके टीवी शो केबीसी ने हमारी तीन पीढ़ियों- दादा दादी, माता-पिता और बच्चे को एक साथ बिठा दिया है.

अपनी बात को आगे बढाती हुई सैयामी ने लिखा है- जब से मैंने एक्टिंग करना शुरू किया, तब से मैंने अप-डाउन देखे हैं. बहुत से लोग मुझे काम के लिए मना कर देते थे, लेकिन मैंने हमेशा अपना सर पानी से ऊपर रखा है. लोगों की हर 'ना' मुझे दुःख देती थी, लेकिन मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए भी प्रेरित करती थी. लेकिन मेलबर्न में फिल्म घूमर के प्रीमियर पर हर कोई सिसक रहा था. अमिताभ बच्चन जी की स्टैंडिंग ओवेशन और मुझे गले लगाते हुए ये कहना- "कुछ इमोशन दिखाओ खेर साहब" दिल को छू जाता है.

Share this article