जय भानुशाली (Jay Bhanushali)और उनकी पत्नी माही विज (Mahhi Vij) टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. फैंस भी इनकी लाइफ के हर अपडेट जानने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं. जय-माही ही नहीं, उनकी चार साल की बेटी तारा (Jay-Mahi Daughter Tara) भी नन्ही सी उम्र में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं और फैंस को उनके क्यूट वीडियोज भी बेहद पसंद आते हैं. इस बीच माही ने तारा के बारे में कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसके बारे में जानकर फैंस परेशान हो गए हैं.
तारा इन्फ्लूएंजा ए फ्लू से संक्रमित हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा है. तारा की तबीयत बिगड़ने की न्यूज माही विज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है, साथ ही बताया है कि तारा को 104 डिग्री बुखार था और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा.
माही ने हॉस्पिटल से ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बीमार तारा के बाल बनाती और उनके साथ डांस करके उनका मन बहलाती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है, "बुखार पैरेंट्स को परेशान करता है, कभी-कभी उन्हें डरा देता है. मैं समझती हूं क्यों, क्योंकि इस गुरुवार की रात जब तारा को तेज बुखार हुआ, तो यह हम सभी के लिए एक बुरे सपने जैसा था. 15 अगस्त की लंबी छुट्टी के बाद तारा गुरुवार को स्कूल गई. स्कूल से वापस आने के बाद उसे बुखार हो गया. वैसे बुखार होना बहुत सीरियस बात नहीं होती, लेकिन इस बार हमारी तारा के लिए ये सीरियस बात ही हो गई थी."
माही ने आगे लिखा, "हमने डॉक्टर से बात करके उसको मेडिसिन दिया, लेकिन उसका फीवर 104 से कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था. हमने ठंडी पट्टियां रखें, उसे लगातार स्पंज करते रहे, लेकिन वो बुखार से तप रही थी और बुरी तरह कांप रही थी. आखिर रात एक बजे मैंने फिर से डॉक्टर से बात की.
तो उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इन दिनों सभी बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं. लेकिन एक मां होने के नाते मुझे चिंता हो रही थी, वो पूरी रात हमने जागकर बिताई. शुक्रवार की सुबह, हमें उसे लेकर हॉस्पिटल जाना पड़ा. डॉक्टरों ने उसके कुछ टेस्ट किए. उसे इन्फ्लूएंजा ए फ्लू हुआ था. यह वायरल इन्फेक्शन है. इससे तेज बुखार, शरीर में दर्द, खांसी और अन्य लक्षण होते हैं. इससे कुछ बच्चे तो एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं, कुछ को एडमिट करना पड़ता है."
माही ने बताया कि तारा अब बेहतर है. आज हॉस्पिटल में उसका चौथा दिन है और अब वो घर जाने को जिद कर रही है. शायद शाम तक उसे डिस्चार्ज भी मिल जाए. साथ ही माही ने पैरेंट्स को सलाह भी दी है कि अगर उनके बच्चे को बुखार हो तो उसे ज्यादा से ज्यादा बेड रेस्ट करने को कहें, खूब सारा पानी पिलाएं, फ्लू शॉट लें."
बता दें कि हाल ही में तारा चार साल की हुई हैं और कपल ने तारा का ग्रैंड तरीके से बर्थडे सेलीब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. तारा के चौथे बर्थडे पर एक बेहद खूबसूर्य गिफ्ट मिला. उन्हें टाइम्स स्क्वायर पर फीचर किया गया था.