Close

सलमान खान ने फ्लॉन्ट किया न्यू बाल्ड लुक, किसी ने लुटाया एक्टर पर प्यार, तो किसी ने किया जमकर ट्रोल (Salman Khan Trolled For His New Bald Look)

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का न्यू बाल्ड लुक तेज़ी से वायरल हो रहा है. एक्टर के कुछ फैंस को उनका ये नया लुक  खूब पसंद आ रहा है. वहीँ दूसरी तरफ कुछ कुछ नेटीजेंस ऐसे  भी जो सलमान खान को उनके इस नए लुक के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

लाखों दिलों की धड़कन बन चुके सलमान खान जब कुछ नया करते हैं, तो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर ले जाते हैं. हाल ही में सलमान खान मुंबई के मशहूर रेस्तरां बास्टियन के बाहर स्पॉट हुए. पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक की. इस दौरान सलमान खान का बदला हुआ लुक नज़र आया.

बीती रात को मुंबई के वर्ली स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट में सलमान खान डिनर के लिए गए थे. इस दौरान सलमान खान खान न्यू बाल्ड लुक में नज़र आए. डिनर आउटिंग के लिए निकले एक्टर ने आल ब्लैक लुक में दिखे.

उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ मैचिंग पेंट और ग्रे कलर के शू पहने हुए थे. ब्लैक आउटफिट के साथ एक्टर ने हाथ में अपना ट्रेडमार्क ब्रेसलेट पहना हुआ था. लेकिन सबसे अधिक ध्यान खींचा सलमान खान के न्यू बाल्ड लुक ने.

सोशल मीडिया पर सल्लू  मियां का ये बाल्ड लुक  जमकर वायरल हो रहा है. किसी को उनका यह लुक बहुत पसंद आया तो किसी ने एक्टर को उनके लिए बाल्ड लुक के लिए खूब ट्रोल किया.

Share this article