Close

कमबैक की अफवाहों के चलते फरदीन खान ने शेयर की ‘deadly’ शर्टलेस बीच सेल्फी, बॉबी देयोल, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख सहित अनेक सेलेब्स ने दिया जबर्दस्त रिएक्शंस (Fardeen Khan Shares ‘Deadly’ Shirtless Beach Selfie Amid Comeback Rumours, Bobby Deol,  Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan And Other Celebs React To His New Pic)

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये खबर छाई हुई है कि फरदीन खान  एक बार फिर से इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं. लेकिन एक्टर ने अभी तक इस खबर के बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी है. कमबैक की अफवाहों के चलते फरदीन खान हाल ही में इंटरनेट पर अपनी शर्टलेस बीच सेल्फी शेयर की है. एक्टर की इस सेल्फी फोटो पर अनेक बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना शानदार रिएक्शन दिया है.

फरदीन खान की लेटेस्ट शर्टलेस बीच फोटो सोशल मीडिया पर फैंस का ही नहीं, बॉलीवुड सेलेब्स का भी अटेंशन बटोर रही है. एक्टर ने हाल ही में अपनी बीच सेल्फी की झलक दिखाई है. जिसमें एक्टर बीच पर सोलो पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बैकराउंड में सनसेट हो रहा है. फरदीन की इस डेडली शर्टलेस फोटो पर अभिषेक बच्चन, बॉबी देयोल, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा सहित अनेक सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है.

इस लेटेस्ट फोटो को शेयर करते हुए फरदीन खान ने कैप्शन में लिखा- सन, सी सनसेट! खूबसूरत दिन का परफेक्ट एंड! एक्टर की इस तस्वीर पर फैन तो कमेंट कर रही रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी दिल खोल कर अपना प्यार लुटा रहे हैं कमेंट बॉक्स में दीया मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिख यहां सूरज निकलता है..मेरे दोस्त शाइन करो. रितेश देशमुख ने भी फरदीन की इस फोटो पर स्मैशिंग लिखकर कमेंट किया है.

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने लुकिंग डेडली लिखकर साथ में हार्ट वाले इमोजी शेयर किये हैं. अभिषेक बच्चन, बॉबी देयोल, रोहित रॉय सहित अनेक सेलेब्स ने फरदीन की पोस्ट पर फायर और हार्ट वाले इमोजी शेयर किये हैं. एक्टर के फैंस ने भी उनकी इस फोटो पर पॉजिटिव रिएक्शन दिए हैं. उनके रिएक्शंस से ऐसा लग रहा है, जैसे कि वे एक्टर को दोबारा से बिग स्क्रीन पे देखना चाहते हैं.

Share this article