दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. 18 मई को कपल ने इंस्टाग्राम पर फ़ैन्स के साथ ये खबर साझा की थी. ज़ाहिर है कपल के साथ-साथ इनके फ़ैन्स भी बेहद ख़ुश हैं और दिशा तो प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. हाल ही में उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं 3 में फिर से नकुल मेहता के साथ देखा गया था. ये शो ऑफ एयर हो चुका है लेकिन ये सीज़न ख़ासतौर से फ़ैन्स के लिए ही निकाला गया था क्योंकि उनको नकुल और दिशा की जोड़ी बेहद पसंद है.
लेकिन फ़ैन्स को उतनी ही ज़्यादा पसंद दिशा और राहुल की रियल लाइफ जोड़ी भी है. दिशा अक्सर अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और फ़ैन्स को उनका मैटरनिटी स्टाइल भी बेहद पसंद आता है क्योंकि वो काफ़ी ग्रेसफुली ख़ुद की हैंडल करती हैं.
हालांकि दिशा ने स्विम वेयर में भी पूल से एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी लेकिन उस तस्वीर पर उनको काफ़ी ट्रोल किया गया, क्योंकि फ़ैन्स उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं कि प्रिया के रूप के ज़्यादा पसंद करते हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि वो ट्रेडिशनल वेयर पहने क्योंकि फ़ैन्स को वो उस लुक में ज़्यादा पसंद आती हैं.
यहां पर देखिए दिशा का मैटरनिटी स्टाइल जिनमें वो लग रही हैं बेहद प्यारी. कोई भी होनेवाली मम्मी उनसे इन्स्पायर होकर अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं.