Close

स्ट्रगल के दिनों को याद कर छलका चारू असोपा का दर्द, बोलीं- मैगी खाकर किया गुजारा, कई बार झेलना पड़ा रिजेक्शन (Charu Asopa’s Pain Spilled Over Remembering Struggle Days, Said- Lived by Eating Maggi, had to Face Rejection many Times)

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली चारू असोपा टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रह चुकीं चारू असोपा ने छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि एक्ट्रेस के लिए छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करना इतना भी आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, तब जाकर आज वो इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं. एक हालिया इंटरव्यू में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए चारू ने बताया कि कभी उन्हें मैगी खाकर गुजारा करना पड़ता था और तो और उन्हें कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा.

पति राजीव सेन से तलाक के बाद फिलहाल चारू असोपा अपनी बेटी जियाना संग मुंबई के एक अपार्टमेंट में रह रही हैं. बेटी के साथ लाइफ में आगे बढ़ते हुए चारू ने एक बार फिर से छोटे पर्दे पर काम शुरु कर दिया है. चारू ने अपने एक इंटरव्यू में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. यह भी पढ़ें: ‘तीन दिन तक नहीं उतरा था मेरा बुखार’, कास्टिंग काउच को लेकर चारू असोपा ने किया चौंकाने वाला खुलासा (‘My Fever Didn’t Go Down for Three Days’, Charu Asopa Made a Shocking Revelation About Casting Couch)

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें एक साल का ब्रेक लेना पड़ा जो कि उनके लिए एक बहुत ही मुश्किल फेज़ था. स्ट्रगल के दिनों में वो मैगी का एक छोटा पैकेट खरीदती थीं, जिसे एक दिन में आधा खाती थीं और बाकी का आधा अगले दिन के लिए रख देती थीं. उन दिनों वो इंस्टेंट नूडल्स पर निर्भर थीं और उनके पास मेकअप का सामान खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे.

उन्होंने बताया कि वो अपने चेहरे पर कटिंग के लिए गरम मसाला का इस्तेमाल करके किसी तरह से मैनेज करती थीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो ऑडिशन के लिए चक्कर लगाती रहती थीं, उस दौरान अगर उनके दोस्त पार्टी के लिए बुलाते तो वो नहीं जाती थीं, क्योंकि वो अपने करियर को लेकर पूरी तरह से फोकस थीं.

'मेरे अंगने में' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआती दिनों में उन्हें काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे. उन्होंने बताया कि वो हर दिन तैयार होती थीं और ऑडिशन के लिए जाती थीं, लेकिन लोकल ट्रेन और बस में सफर करने के बाद उनका हुलिया खराब हो जाता था, जिसके चलते कई बार ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. यह भी पढ़ें: राजीव सेन ने फिर जताई एक्स-वाइफ चारू असोपा के साथ रहने की इच्छा, हाल ही में दोनों का हुआ है तलाक (Rajeev Sen again expressed his desire to be with ex-wife Charu Asopa, Both Got Divorced Recently)

चारू असोपा ने आगे बताया कि वो कई ऑडिशन में शॉर्टलिस्ट हो जाती थीं, लेकिन आगे को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हो पाता था. ऑडिशन में कई रिजेक्शन झेलने के बाद भी उन्होंने एक्ट्रेस बनने के अपने जुनून को नहीं छोड़ा. मुश्किल हालातों का सामना करने के बावजूद उन्हें पता था कि वो क्या करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने तय किया कि उन्हें भले ही छोटी-मोटी भूमिकाएं करनी पड़े, वो करेंगी, लेकिन कभी खाली नहीं बैठेंगी.

Share this article