टीवी शो राधाकृष्ण में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर कानन मल्होत्रा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह उनके तलाक की खबर., जानकरी के लिए बता दें कि कि शादी के 9 साल बाद कानन मल्होत्रा का पत्नी आकांशा ढींगरा से तलाक हो गया है.
मीडिया से मिली खबर के अनुसार- कानन मल्होत्रा ने साल 2014 में दिल्ली बेस्ड लड़की आकांशा के साथ अरेंज मैरिज की थीं लेकिन कुछ कारणों से इनकी शादीशुदा ज़िंदगी ठीक नहीं चल रही थी और शादी के 5 साल बाद ये कपल अलग हो गया. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सेपरेट होने के बाद इसी साल मई 2023 में उनका तलाक हो गया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कानन ने अपने तलाक का खुलासा किया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनके बीच चीज़े ठीक नहीं चल रही थीं. कुछ प्रॉब्लम्स थीं हमारे बीच, लेकिन लड़ाई नहीं हुई. बस हमारी वेवलेंथ मैच नहीं करती. इसलिए हमने तय किया कि हम अलग हो जाएंगे. अपने रास्ते अलग कर लेंगे. वैसे भी जो रिश्ता ठीक से काम नहीं कर रहा है, उसे आगे बढ़ाने का क्या फायदा. तलाक तो अभी 3-4 चार महीने पहले ही हुआ है.
37 वर्षीय कानन ने बताया कि सेपरेट होने के बाद मैं बहुत परेशान था, यहां तक कि मैं कुछ महीने डिप्रेशन में चला गया था. जब एक्टर से पूछा कि तलाक होने में इतना समय क्यों लगा. इस पर एक्टर ने कहा कि यह अदालत का मामला था, इसमें प्रोसेस था. दोनों परिवार शामिल थे. उन्होंने हमारे फैसले का सम्मान भी किया. हमने इसे म्यूचुअल और पॉजिटिव नोट पर खत्म किया. तलाक के बाद भी हम अच्छे दोस्त हैं. अब मैं डिप्रेशन से उबर चूका हूँ और अपने काम में फोकस कर रहा हूं.