Close

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा की इस आदत से बेहद परेशान हैं करीना, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena is Very Upset with this Habit of Karisma Kapoor’s Daughter Samaira, You will be Shocked to Know)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने पति संजय कपूर से तलाक के बाद से अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. वो अपनी बेटी समायरा के साथ काफी प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं और अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. समायरा अपनी मां करिश्मा की जितनी लाड़ली हैं, उतना ही प्यार उन्हें मासी करीना कपूर भी करती हैं. करीना भी समायरा को अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं, लेकिन उनकी एक आदत से वो बेहद परेशान हैं. आखिर करीना को समायरा की कौन सी आदत पसंद नहीं है, इसके बारे में जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा भी बॉलीवुड के बाकी स्टार किड्स की तरह काफी पॉपुलर हैं. समायरा को लेकर इंटरनेट पर भी काफी बातें होती रहती हैं. वैसे तो समायरा लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं, लेकिन उनके बारे में हाल ही में एक ऐसी बात पता चली है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर को मां क्यों नहीं कहती हैं सारा अली खान, सैफ की लाड़ली ने बताई थी इसकी दिलचस्प वजह (Why doesn’t Sara Ali Khan call Kareena Kapoor as Mother, Saif’s Daughter told Interesting Reason for This)

एक शो में करीना कपूर खान ने खुलासा किया था कि वो अपनी बहन करिश्मा कपूर की बेटी समायरा को अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने समायरा की उस आदत के बारे में भी बताया, जिसके चलते वो काफी परेशान हैं. करीना ने बताया कि वो समायरा को अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं, लेकिन समायरा अपना सारा समय फोन पर बिताती हैं. उनकी इस आदत से करीना बहुत परेशान हैं.

करीना ने बताया था कि समायरा अपना ज्यादातर समय इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताती हैं. करीना अक्सर अपने बच्चों तैमूर और जेह के अलावा समायरा के साथ फैमिली टाइम की झलकियां शेयर करती रहती हैं.

करीना ने समायरा के 18वें बर्थडे पर भी खास अंदाज़ में विश भी किया था. करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लिखा था- लोलो की बेबी गर्ल 18 साल की हो गई है, हमारी प्यारी समा उड़ने के लिए तैयार है, टेक ऑन द वर्ल्ड बेबी, क्योंकि मैं हमेशा आपको प्रोटेक्ट करने के लिए तैयार हूं. यह भी पढ़ें: अगर सैफ अली खान ने लिया होता यह रिस्क तो करीना कपूर ले लेतीं उनकी जान, एक्टर ने बताया था दिलचस्प किस्सा (If Saif Ali Khan had Taken This Risk then Kareena Kapoor would have taken his Life, Actor told an Interesting Story)

आपको बता दें कि समायरा फिलहाल इंडस्ट्री से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. करिश्मा और करीना की तरह ही फैन्स समायरा को जल्द ही फिल्मों में देखना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही समायरा फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं. बहरहाल, भले ही समायरा इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं.

Share this article