Close

बिग बॉस OTT 2: शो से बाहर निकलने के बाद जिया शंकर ने खरीदी नई लग्जीरियस कार, एक्ट्रेस ने किया कार का वेलकम, वायरल हुआ वीडियो (Jiya Shankar Buys Luxurious New Car Post Her Eviction From the Show)

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही जिया शंकर रियलिटी शो से बाहर हो गई हैं। शो से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने लिए ब्रांड न्यू लग्जरी कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपनी मां के साथ एक्ट्रेस कर का वेलकम करती हुई नज़र आ रही है.

बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर जल्द ही अनाउंस होने वाला है. लेकिन शो का फाइनल राउंड शुरू होने से पहले ही जिया शंकर शो से बाहर हो गई हैं. शो की शुरुआत से जिया को सबसे कमज़ोर कंटेस्टेंट माना जा रहा था. लेकिन काफी उतार-चढ़ावों के बाद एक्ट्रेस ने बीबी ओटीटी 2 के टॉप 6 में पहुंच तो गईं लेकिन फिनाले राउंड तक नहीं पहुंच सकीं.

शो से बाहर होने के बाद जिया शंकर ने अपने लिए स्वैंकी कार खरीदी है. एक्ट्रेस का कार का वेलकम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये  वीडियो पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें एक्ट्रेस ब्रांस न्यू लग्जीरियस कार को रिसीव करते हुए और कार के सामने नारियल फोड़ते हुए दिखाई दे रही है.

एक्ट्रेस के इस वीडियो के वायरल होने के बाद से उनके फैंस  बहुत खुश है. कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उन्हें नई कार खरीदने की बधाई दे रहे हैं. कोई उन्हें प्योर सोले कह रहा है, तो किसी ने लिखा है वे ये सब डिज़र्व करती हैं.

फैंस इसलिए भी खुश हो रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी इनकम से लग्ज़री कार खरीदी हैं. और वे सेल्फमेड स्टार हैं, जिन्होंने अपनी इनकम से ये आलिशान कार खरीदी है.

Share this article