Close

चॉल में रहने से लेकर सेल्समैन का काम करने तक, ‘तारक मेहता’ का पोपटलाल बनने से पहले ऐसी थी श्याम पाठक की लाइफ (From Living in Chawl to Working as a Salesman, Shyam Pathak’s Life was Like This before becoming Popatlal of ‘Taarak Mehta’)

छोटे पर्दे का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. यह टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले सबसे लंबे शोज़ में से एक है, जिसे दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं. इस शो के हर किरदार की दर्शकों के बीच खास पहचान है और दर्शक इन कलाकारों को उनके असली नाम के बजाय किरदारों के नाम से ही जानते हैं. शो के तमाम किरदारों में पोपटलाल बनकर श्याम पाठक पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता का पोपटलाल बनने से पहले श्याम पाठक की लाइफ कैसी थी? आइए एक नज़र डालते हैं.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल बनकर सबको हंसाने-गुदगुदाने वाले श्याम पाठक को रियल लाइफ में काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. इस शो में आने से पहले वो चॉल में रहा करते थे और घर की खराब माली हालत को देखते हुए पैसों के लिए वो सेल्समैन तक का काम भी कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: #CONFIRMED: 6 साल बाद होगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन उर्फ़ दिशा वकानी की वापसी, असित मोदी ने किया कन्फर्म! (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Aka Disha Wakani Will Return After 6 Years In The Show Asit Modi Confirms)

श्याम पाठक का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था, वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित एक चॉल में रहते थे. बताया जाता है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी के करीब 25 साल चॉल में ही बिताए हैं. हालांकि बचपन से ही वो एक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने तय कर लिया था कि एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे.

भले ही उन्होंने बचपन में एक्टर बनने की ठान ली हो, लेकिन उस वक्त उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि वो अपने सपनों को साकार कैसे करेंगे? हालांकि अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते एक्टर पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करते थे. कॉलेज जाने के बाद वो शाम को अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए छोटे-मोटे काम किया करते थे.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कॉलेज के दिनों में वो एक साड़ी की दुकान में सेल्समैन का काम करते थे. उस दौरान जब उनके कॉलेज की कोई लड़की दुकान पर आ जाती तो उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था, लेकिन उनका यह भी मानना है कि उन्होंने उस दौर से काफी कुछ सीखा है. यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारे साथ बैठ के विस्की पीना चाहता हूं, तुम्हें किस करना चाहता हूं’ ‘तारक मेहता’ की ‘रोशन’ जेनिफर ने रोते हुए बयां किया मेकर्स द्वारा हरेसमेंट का दर्द (‘I want to drink whiskey with you… tumhare hont ko kiss karna chahta hoon’-‘Taarak Mehta’s Jennifer Mistry once again accuses makers of sexual harassment)

एक्टिंग में रुझान होने के बावजूद आर्थिक तंगी के चलते एक्टिंग सीखने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में वो कई बार थिएटर जाकर डायरेक्टर्स से फ्री में नाटक देखने के लिए गुज़ारिश करते और बैकस्टेज से नाटक देखा करते थे. आखिरकार किसी तरह से उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला मिल गया और एनएसडी से एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार निभाकर मिली है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article