Close

ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस पूजा जोशी बनीं मां, दिया प्यारी-सी बिटिया को जन्म, शो में अक्षरा की भाभी वर्षा का किरदार निभानेवाली पूजा दूसरी बार बनी हैं मम्मी (‘By God’s Grace Delivered A Baby Girl’ Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Pooja Joshi Arora Welcomes Second Child)

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो काफ़ी पॉपुलर है और इसमें अक्षरा की भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस पूजा जोशी अरोड़ा को भी फ़ैन्स खूब प्यार करते हैं. टीवी शो में पूजा ने वर्षा का किरदार किया था जो अक्षरा यानी हिना ख़ान की भाभी बनी थी. इस रोल ने उनको घर-घर तक फेमस कर दिया था. फ़िलहाल तो वो इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखे हुए हैं और अब वो बन गई है दूसरी बार मम्मी.

पूजा ने प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है और सोशल मीडिया कर फ़ैन्स के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है- भगवान की कृपा से आज बेटी को जन्म दिया है, आप सब भी अपना आशीर्वाद दें.

पूजा के पति मनीष अरोड़ा और पूजा को उनके फ़ैन्स और दोस्त बधाई दे रहे हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने बहुत ही क्यूट स्टाइल में अपनी सेकंड प्रेगनेंसी अनाउंस की थी, 20 जुलाई को एक वीडियो बनाकर फ़ैन्स को बताया था कि वो अब दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. इस पोस्ट को फ़ैन्स ने काफ़ी पसंद किया था. फ़ैन्स ने कपल को बधाई दी.

इस मैटरनिटी फोटोशूट में पूजा अपने पति मनीष और बेटी के साथ फ्लोरल गाउन में बेबी बंप फ़्लॉन्ट करती दिख रही हैं. बता दें पूजा मनीष से शादी करके इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं और उसके बाद वो एक बेटी की मम्मी बनीं, अब उनको दूसरी बार बेटी का आशीर्वाद मिला है.

Share this article