200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग कैस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल से बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को उनके जन्मदिन पर बधाई दी हैं सुकेश ने जैकलीन को बर्थडे विश करते हुए उनके लिए स्पेशल नोट लिखा है. इस स्पेशल में सुकेश ने जैकलीन के लिए अपनी स्पेशल फीलिंग को व्यक्त किया है.
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडेज आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें मंडोली जेल से लेटर लिखकर जन्मदिन की बधाई दी है.जैकलीन पर अपने प्यार लुटाते हुए सुकेश ने लिखा- माय बेबी जैकलीन, तुमको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.
भगवान की कृपा मेरी बेबी गर्ल पर यूं ही बनी रहे. तुम्हारा जन्मदिन हर साल मेरे लिए मेरी लाइफ का सबसे खुशी का दिन होता है या यूं कहूं कि मेरे जन्मदिन से भी ज्यादा ख़ुशी का दिन होता है. बेबी अब तुम पहले से भी ज्यादा यंग गई हो. दिन-ब-दिन और भी खूबसूरत होती जा रही हो. मैं तुम्हें कितना मिस करता हूं, तुमको तो इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होगा.
जन्मदिन के मौके पर मैंने इस लेटर में तुमको दिए एक्सोटिक फ्लॉवर के बंच, मैजिक हग और केक शेयर करने वाले यादगार पलों को संजोया है. कोई हमें अलग नहीं कर सकता है, क्योंकि हम मजबूती से दिल से एक दूसरे से जुड़े हैं.
अपने इस स्वीट नोट में सुकेश ने जैकलीन से ये वादा किया है कि वह अगले साल हम साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. अंत में सुकेश ने लिखा, ' मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, तुम एक सुपरस्टार हैं और सुपर स्पेशल हैं. मेरी लाइफ में तुम अब तक की सबसे अनमोल चीज़ है. इस दिन को सेलेब्रेट करें, प्यारी मुस्कान चेहरे पर बनाए रखें. किसी बात की चिंता मत करना. मैं यहां आपके लिए हूं, जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बोम्मा, मेरी हनीबी.'