हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने राकेश रोशन के साथ कई फिल्मों में काम किया है और पर्दे पर दोनों की जोड़ी को पसंद भी किया गया, लेकिन उनके बेटे ऋतिक रोशन ने रेखा के साथ फिल्म 'कोई मिल गया' में काम किया था, जिसमें रेखा ने ऋतिक की मां का किरदार निभाया था. ऋतिक रोशन के फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही 'कोई मिल गया' की रिलीज़ को 20 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. हालांकि इस फिल्म से एक दिलचस्प किस्सा भी जुड़ा है, क्योंकि रेखा ने एक बार ऋतिक को ज़ोरदार थप्पड़ मार दिया था, जिसकी वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
भले ही इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोज़िट प्रीति ज़िंटा नज़र आई थीं, लेकिन मेकर्स की पसंद तो कोई और ही थी. कहा जाता है कि प्रीति से पहले राकेश रोशन ने करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से फिल्म में निशा के कैरेक्टर के लिए अप्रोच किया था, लेकिन बाद में प्रीति जिंटा को इसके लिए फाइनल किया गया. यह भी पढ़ें: ‘सोशल बटरफ्लाई’ है बिपाशा बसु की बेटी देवी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोली- पैपराजी को अपना चेहरा दिखाने के लिए मुझसे लड़ती है! (Bipasha Basu Reveals Devi Is A Social Butterfly, Actress Says- She Fights With Me To Show Her Face To Paps)
'कोई मिल गया' जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी तो इसने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी की यह फिल्म फेवरेट बन गई थी. बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक घर से रिहर्सल करके जाया करते थे, क्योंकि एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा जी के साथ वो काम जो कर रहे थे.
इसी तरह से एक दिन ऋतिक अपनी पूरी तैयारी करके सेट पर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने जिस सीन के लिए रिहर्सल किया था, उसकी शूटिंग तो उस दिन होनी ही नहीं थी. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किल खड़ी हो गई. दरअसल, उस दिन उस सीन की शूटिंग होनी थी, जिसमें रेखा जी ऋतिक को थप्पड़ मारती हैं और ऋतिक कहते हैं कि वो औरों की तरह नॉर्मल क्यों नहीं हैं.
ऋतिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि थप्पड़ मारने के बाद रेखा उन्हें फ्लैशबैक स्टोरी सुनाती हैं, लेकिन सीन की तैयारी न होने की वजह से कुछ मिसकम्युनिकेशन हो गया था. ऋतिक ने बताया कि सेट पर पहुंचने के बाद जब उनके हाथ में स्क्रिप्ट आई तो सीन दूसरा था. स्क्रिप्ट देखकर वो अपनी कार में वापस आ गए और 45 मिनट तक बाहर ही नहीं आए. इतना ही नहीं वो बहुत बुरी तरह से घबरा गए थे. यह भी पढ़ें: इन दो शख्सियतों की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहती हैं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने ज़ाहिर की अपनी ख्वाहिश (Shraddha Kapoor Wants to be a Part of Biopic of These Two Personalities, Actress Expressed Her Desire)
गौरतलब है कि ऋतिक को उनके पापा ने बताया कि ये सीन फिल्म में बहुत खास है, क्योंकि इस सीन में ही सब सुनने के बाद जादू रोहित की मदद करने का फैसला करता है. ऋतिक इस सीन के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन रेखा ने उस सीन की शूटिंग के दौरान सच में ऋतिक को जोरदार थप्पड़ मार दिया था, जिससे उनके सारे इमोशन्स बाहर आ गए और वो सीन परफेक्ट बन गया था. इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए ही रेखा ने सच में ऋतिक को ज़ोरदार तमाचा मारा था.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)