इसमें कोई दो राय नहीं कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सबसे क्यूट और सबसे पॉप्युलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी फ़ैन्स को बहुत पसंद है और वो चाहते हैं कि ये जोड़ी हमेशा बनी रहे. लेकिन हाल ही में ऐसा वाक़या हुआ जिससे लोग करण से थोड़ी ख़फ़ा दिखे.
दरअसल करण और तेजस्वी एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुए और पैप्स को उन्होंने हंस-हंसकर पोज़ भी दिए, लेकिन जब ये कपल पार्किंग में पहुंचा तो करण को अपनी गाड़ी मिल गई जबकि तेजा अपनी गाड़ी ढूंढ़ रही थीं और वो करण को सनी कहकर बुला रही थीं, जो करण का निक नेम है. तेजस्वी ने पूछा कहां है मेरी गाड़ी तो करण ने उनको कहा ओ आंटी उधर देखो… ये पूरा मोमेंट पैप्स के कैमरे में कैप्चर हो गया और ये वीडियो वायरल हो गया.
बस फिर क्या था तेजस्वी के फ़ैन्स करण पर भड़क गए. वो करण को ट्रोल करके कहने लगे कि थोड़े बेसिक मैनर्स सीख लो कि अपने पार्टनर से पब्लिक में कैसा व्यवहार करना चाहिए. कई फ़ैन्स कह रहे हैं कि ख़ुद अंकल होकर अपने से नौ साल छोटी तेजु को आंटी कह रहा है… कई फ़ैन्स तो इतने नाराज़ हैं कि वो तेजस्वी को करण से ब्रेकअप की सलाह तक देने लगे.
फ़ैन्स का कहना है कि करण बेहद बदतमीज़ हैं और उनको ठीक से बिहेव करना नहीं आता. हालांकि करण यह मज़ाक़ में और प्यार से कहा था लेकिन फ़ैन्स इसे एज-शेमिंग बता रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि करण और तेजस्वी बिग बॉस 15 में दिखे थे और यहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई थी. करण 39 साल के हैं और तेजस्वी अभी 30 की हुई हैं लेकिन बावजूद इसके दिनों की जोड़ी खूब भाती है लोगों को और भले ही कुछ लोग करण से नाराज़ हैं लेकिन ज़्यादातर फ़ैन्स यही चाहते हैं कि इनका रिश्ता शादी का रूप ज़रूर ले.