एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस काशी स्थित गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. अपने बारे में ऐसे कमेंट्स पढ़कर तनुश्री दत्ता भड़क उठीं.
फिल्म इंडस्ट्री में मी टू कैंपेन शुरू करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों भगवान के दर्शन करने के लिए काशी पहुंची हुई हैं. एक्ट्रेस वहां से अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने काशी पहुंचकर वहां से अपना एक वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में एक्ट्रेस काशी के मणिकर्णिका घाट पर डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने लगे.
इतना ही नहीं यूजर्स उन्हें गंगा में फैली गंदगी को देखते हुए अपनी स्किन की केयर करने की सलाह देने लगे. यूजर्स की सलाह पढ़ने के बाद तनुश्री भड़क उठी और एक्ट्रेस ने अब उन्हें करारा जवाब दिया.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसके बाद स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को झेलने के लिए तैयार रहें, तो दूसरे ने लिखा- हमारे देश में अंधविश्वास चरम सीमा पर है.
तनुश्री के एक फैन ने उनके प्रति चिंता जताते हुए लिखा- गंगा सबसे प्रदूषित नदी है आर ताओ श्मशान घाट ए .ना कोरले भालो होतो'.
इस तरह के कमेंट पढ़कर तनुश्री भड़क उठीं और उन्होंने एक ट्रोलर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- हे भगवान!! मुझे तो ये सब नहीं पता था.. अब तो डुबकी तो हो गई..अब जो होगा देखा जाएगा. पर मुझे लगता है मैं ठीक हो जाऊंगी. मुझे कुछ नहीं होगा.
इसके बाद तनुश्री ने अपने वीडियो के कमेंट बॉक्स के कमेंट को ऑफ कर दिया, जिसके बाद से अब उन्हें कोई कमेंट नहीं कर सकता है.