प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मालती की एडोरेबल फोटोज शेयर की है. ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने तब क्लिक की, जब मालती के पापा निक जोनस टूर पर जाने के लिए पैकिंग कर रहे थे. शेयर की गई तस्वीरों में कुरता-पायजामा पहने हुए मालती बहुत क्यूट लग रही है.
ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पिछले साल से पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. बात दें कि पिछले साल जनवरी में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेरोगेसी के जरिये पैरेंट्स बने थे. अक्सर कपल अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. हाल ही में प्रियंका ने कुरता-पायजामा पहने हुए अपनी बेटी मालती की एडोरेबल फोटोज शेयर की है.
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में लिटिल बेबी कुरता पायजामा पहने हुए बहुत ही क्यूट लग रही है. इंस्टा स्टोरी में शेयर की गई में मालती खली सूटकेस में बैठी हुई दिख रही है और बैठी हुई मुस्करा रही है.
वाइट कलर के नाईटवियर के साथ सैंडल पहने हुए बेबी गर्ल बहुत ही प्यारी लग रही है. इन फोटोज़ को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस ने टूर पर जाने की तैयारी कर रही हैं.
निक जोनस का ये टूर 12 अगस्त से न्यूयॉर्क में शुरू होगा. मालती की क्यूटेस्ट फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- हम टूर के लिए तैयार हैं @nickjonas"
मां-बेटी की जोड़ी के साथ प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर और फ्रेंड अंजुला आचार्य भी नज़र आ रही है. अंजुला ने तीनों की एक सेल्फी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है.