हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और उनकी स्टेप डॉटर समायरा रेखी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए. जैसे की माँ-बेटी की जोड़ी रेस्टोरेंट से बाहर निकली तो पैपराजी ने बिना बताए क्लिक करना शुरू कर दिया. ये देख एक्ट्रेस की बेटी घबरा गई.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक्ट्रेस दीया मिर्जा और उनकी सौतेली बेटी समाइरा का है. इस वीडियो में दीया मिर्जा और उनकी सौतेली बेटी समायरा मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही दीया और उनकी बेटी रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो पैपराजी ने उनकी फोटोज लेना शुरू कर दिया.
ये देखकर समायरा घबरा गई और उसने अपना चेहरा छिपा लिया। समायरा मीडिया के लोगों को पोज़ देने से घबराने लगी. ये देखकर समायरा की मम्मी दिया ने पैपराजी से कहा कि उसे डराएं नहीं. वो तो एक बच्ची है जिसकी आप तस्वीरें खींच रहे हैं.
बता दें कि दीया मिर्जा और समायरा के बीच काफी क्लोज बॉन्डिंग है. ज़ूम एंटरटेनमेंट के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि समायरा को प्यार और रेस्पेक्ट देने में विश्वास रखती हैं. उनके रिश्ते के बीच में कभी स्टेप-डॉटर या स्टेप मदर जैसी चीज़ नहीं है.