तारा भानुशाली पहले से ही इंटरनेट सेंसेशन हैं. महज़ 4 साल की उम्र में ही वो इतनी पॉप्युलर हो गई हैं कि उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी-ख़ासी फैन फॉलोइंग है.
जय भानुशाली और माही विज की नन्ही बिटिया का 3 अगस्त 2023 को चौथा बर्थडे था और यह मौक़ा तारा और उसके पैरेंट्स के लिए और भी ख़ास बन गया जब नन्ही-सी तारा नज़र आई न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर. जी हां, तारा के बर्थडे पर उनका वीडियो टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुआ जो वाक़ई ख़ुशी की बात है.
दरअसल तारा के एक फैन ने उन्हें बर्थडे पर ये अनमोल तोहफ़ा दिया है और वीडियो प्ले कर उन्हें बर्थडे विश किया है. वाक़ई स्टार हैं तारा.
जय ने ये न्यूज़ अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है- जब मैं कहता हूं कि मैं अपनी बेटी तारा की तरह फैन लव चाहता हूं तो उसका मतलब यह होता है… वो टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क में थी.
वहीं माही ने भी ख़ुद को प्राउड मदर बताया. माही ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तारा की बर्थडे की झलकियां भी दिखाई हैं जिसमें खूबसूरत डेकोरेशन, बलूंस और बार्बी केक नज़र आ रहा है. वहीं तारा भी बेहद क्यूट लग रही हैं लेकिन उनकी तबियत थोड़ी नासाज़ थी इसलिए माही ने लिखा भी कि बर्थडे गर्ल ठीक फील नहीं रही.
लेकिन तरह का मस्तीभरा वीडियो टाइम्स स्क्वायर पर उसके बर्थडे के दिन प्ले होने पर सभी बहुत खुश हैं. जय ने ट्विटर पर भी यह वीडियो शेयर कर लिखा है- मैंने हमेशा कहा है कि कभी-कभी मुझे उसे फैन्स से मिलने वाले प्यार से जलन होती है… किस्मत लेकर आई है कि इतना प्यार करने वाले हैं कि ये गिफ्ट मिला है उसे उसके फैन्स से.