Close

पहली नजर में अजय देवगन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थीं काजोल, जानें फिर कैसे हुआ दोनों में प्यार (At First Sight, Ajay Devgn Did Not Like Kajol at All, Know how They Fell in Love With Each Other)

बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन जहां अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं तो वहीं काजोल भी एक्टिंग के मामले में अपने पति अजय देवगन को कड़ी टक्कर देती हैं. इंडस्ट्री के पावर कपल्स में शुमार अजय और काजोल ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं. कपल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. दरअसल, एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पहली मुलाकात में उन्हें काजोल बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थीं, फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में कैसे गिरफ्तार हुए? आइए जानते हैं कपल की दिलचस्प प्रेम कहानी.

अजय देवगन अपनी वाइफ काजोल, बच्चों न्यासा और युग के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं. कपल ने साल 1999 में शादी की थी, लेकिन शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. अजय ने एक पुराने इंटरव्यू में काजोल से पहली मुलाकात और अपनी लव स्टोरी के दिलचस्प किस्से के बारे में बताया था. यह भी पढ़ें: जब अजय देवगन के किसिंग सीन को देख आगबबूला हो गई थीं काजोल, 29 साल बाद खुद तोड़ा ये रूल (When Kajol was enraged after seeing Ajay Devgn’s Kissing Scene, She Herself Broke This Rule after 29 Years)

एक इंटरव्यू में अजय ने खुलासा किया था कि पहली मुलाकात में काजोल उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थीं. वो काजोल को इतना नापसंद करते थे कि पहली मुलाकात के बाद वो उनसे दोबारा मिलना ही नहीं चाहते थे. एक्टर ने बताया कि फिल्म 'हलचल' के सेट पर वो पहली बार काजोल से मिले थे, तब पहली नज़र में काजोल उन्हें घमंडी और बहुत ज्यादा बात करने वाली लगी थीं.

एक्टर ने यह भी कहा था कि नेचर के मानले में भी दोनों एक-दूसरे से काफी अलग थे. काजोल को जहां ज्यादा बातें करना पसंद है तो वहीं उन्हें शांत रहना और कम बोलना अच्छा लगता है. दोनों के व्यवहार में असमानता होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे की तरफ खींचते चले गए और दोनों को प्यार हो गया.

एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार होने के बाद भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की. उन्होंने तब तक समय लिया, जब तक उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वो अपनी पूरी ज़िंदगी एक-दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं. दोनों ने अपनी शादी को लेकर भी कोई खास प्लानिंग नहीं की थी, उनकी लाइफ में जो भी हुआ, सब अचानक ही हुआ.

आपको बता दें कि जब काजोल और अजय देवगन पहली बार एक-दूसरे से मिले थे, तब दोनों ही अलग-अलग पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन जल्द ही उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं, फिर क्या था दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने काजोल को इस एक्टर के साथ काम न करने की दी थी नसीहत, पत्नी की यह बात नहीं थी पसंद (Ajay Devgn advised Kajol not to work with this actor, He Did not like This Thing)

बहरहाल, अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार तब्बू के साथ फिल्म 'भोला' में देखा गया था. अब वो जल्द ही 'मैदान', 'सिंघम 3' के साथ-साथ 'औरों में कहां दम था' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. वहीं काजोल की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में वेब सीरीज़ 'द ट्रायल' में देखा गया है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article