Close

जब गुस्से में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़ दिए थे 17 थप्पड़, इसकी वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (When Angry Jackie Shroff Gave 17 Slaps to Anil Kapoor, You will Also be Surprised to Know The Reason)

बॉलीवुड में जहां साथ काम करने वाले सितारों के बीच रियल लाइफ में अच्छी दोस्ती हो जाती है तो कई बार किसी न किसी वजह से उनके बीच ऐसी दरार भी पड़ जाती है कि वो एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं. बात करें अगर जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की तो हिंदी सिनेमा में एक ऐसा दौर था जब कई फिल्मों में दोनों की जोड़ी खूब जमी. जी हां, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार जैकी श्रॉफ को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने अनिल कपूर को 17 थप्पड़ जड़ दिए थे. इसके पीछे की वजह को जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने 'राम लखन' और 'परिंदा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर जमी थी, बल्कि असल ज़िंदगी में भी दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, लेकिन एक फिल्म के दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि गुस्से मैं जैकी ने अनिल को एक-एक कर करीब 17 थप्पड़ जड़ दिए थे. यह भी पढ़ें: इसलिए शाहरुख खान कर सकते हैं काजोल का खून, एक्ट्रेस ने इसे लेकर जब किया था चौंकाने वाला खुलासा (That’s Why Shahrukh Khan Can kill Kajol, When Actress Made a Shocking Disclosure About It)

दरअसल, यह किस्सा उस वक्त का है, जब जैकी और अनिल फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग कर रहे थे. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी ने अनिल कपूर को एक साथ कई थप्पड़ मारे थे. इसका खुलासा खुद जैकी दादा ने एक इंटरव्यू में किया था और ऐसा करने की वजह भी बताई थी.

जैकी की मानें तो फिल्म 'परिंदा' में एक ऐसा सीन शूट होना था, जिसमें जैकी अनिल को थप्पड़ मारते हैं. जब इस सीन की शूटिंग हो रही थी तो जैकी ने एक बार अनिल को थप्पड़ मार दिया, लेकिन विधु विनोद चोपड़ा को वो शॉट पसंद नहीं आया, जिसके बाद दोबारा इसकी शूटिंग की गई और उन्होंने एक बार फिर से अनिल को थप्पड़ मारा.

हालांकि दूसरी बार शूट किया गया सीन सेट पर मौजूद लोगों को तो पसंद आ गया, लेकिन अनिल को वो शॉट ठीक नहीं लगा, इसलिए उन्होंने सीन को फिर से शूट करने के लिए कहा. काफी देर तक अच्छे शॉट के लिए जैकी अनिल को थप्पड़ मारते रहे और जब परफेक्ट शॉट मिला, तब तक जैकी अनिल को 17 थप्पड़ मार चुके थे. जैकी से 17 थप्पड़ खाने के बाद अनिल कपूर को शॉट पसंद आया. यह भी पढ़ें: करण जौहर और रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट ने शेयर की अपनी हैप्पी फोटो, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को अपना ढेर सारा प्यार देने के लिए फैंस का किया धन्यवाद (Alia Bhatt Shares Happy Pic With Karan Johar And Ranveer Singh, Thanks Fans For Loving Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani)

गौरतलब है कि अनिल को थप्पड़ मारने के इस किस्से को लेकर जैकी ने कहा था कि उन्हें वो सीन बार-बार करने में अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन न चाहते हुए भी उन्हें अनिल को थप्पड़ मारना पड़ा था. आपको बता दें कि जैकी और अनिल कपूर की जोड़ी को 'राम लखन', 'त्रिमूर्ति', 'कर्मा', 'रूप की रानी चोरों का राजा' जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article