बालिका वधु फेम नेहा मर्दा ने हाल ही में अपनी तीन महीने की बेटी का फोटो शूट कराया है. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है, वहीं कुछ यूजर्स टीवी एक्ट्रेस के बेटी के फोटोशूट को देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
मोस्ट पॉप्युलर टीवी सीरियल 'बालिका वधु' फेम नेहा मर्दा ने इसी साल अप्रैल के महीने में प्रीम्यचोर बेबी गर्ल को जन्म दिया हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेबी गर्ल का नाम अनाया अग्रवाल रखा है.
अब अनाया तीन महीने की हो गई है. हाल ही में नेहा ने अपनी तीन महीने की बेटी का फोटोशूट कराया है.
कुछ यूजर्स को नेहा की बेटी का ये फोटोशूट वाला वीडियो बहुत पसंद आया है, लेकिन अधिकतर नेटीजेंस नेहा की इस हरकत पर भड़के हुए हैं कि नेहा ऐसा नहीं कर सकती है.
नेहा द्वारा शेयर किये गए वीडियो में बेबी अनाया नहाकर आती है और तैयार होने के लिए रेडी है.
नेहा अनु को बाथरोब पहनाती है, सर पर टॉवल बांधती हैं. बाथरोब और सिर पर बंधे हुए टॉवल में बेबी अनु बहुत क्यूट लग रही है.
आगे के वीडियो में आप देखेंगे कि बी अनु के आसपास कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स और ब्रश रखे हुए हैं. नेहा अपनी बेटी के गालों पर एक कपडे से डैब डैब कर रही हैं.
नेटीजेंस को लगा कि अपने बेटी का मेकअप कर रही हैं. यह देख नेटीजेंस नेहा पर भड़क उठे.
वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर नेटीजेंस उन्हें ट्रोल करने लगे. कोई कह रहा रह है कि इतनी छोटी बच्ची का मेकअप मत करो. तो कोई नेहा पर चिल्ला रहा है कि नेहा का दिमाग तो ठीक है न.
एक ने तो ये भी लिखा है कि ऐसा मत करो, आपकी बेटी को ये अच्छा नहीं लग रहा है.
बाद में भड़के हुए यूजर्स को नेहा ने अपनी सफाई में लिखा कि ये सब केवल शूट करने के लिए यूज किये गए हैं. बेबी पर इनका इस्तेमाल नहीं किया गया है. उसके फेस पर कुछ नहीं लगाया है.
ये सभी प्रोडक्ट्स आर्टिफिशल हैं. मैं तीन महीने की बच्ची का मेकअप क्यों करुँगी। मुझे भी इतनी समझ है. पहले अच्छी तरह से देखो, फिर बोलो.