16 जून 2023 को करण वोहरा और बेला वोहरा ने अपने जुड़वां बेबी बॉय को वेलकम किया. कपल को पैरेंट बनने की ख़ुशी शादी के पूरे 11 साल बाद मिली. अब एक्टर ने अपने बच्चों के नामकरण विधि का वीडियो शेयर कर फ़ैन्स को बताया क्या रखा है बेटों का नाम.
वीडियो में नज़र आ रहा है कि नामकरण विधि सिख धर्म के अनुसार पूरी धार्मिक परंपरा के अनुरूप हो रही है. प्रसाद की झलक भी इसमें देखी जा सकती है. एक्टर यह प्रसाद अपने पेट डॉग्स को भी खिलाते दिख रहे हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CvNAz18tHTN/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
एक्टर ने अपने बच्चों का नाम रखा है- आर्यवीर और अक्षवीर- जिनका क्रमशः अर्थ है बहादुर और ईश्वर का आशीर्वाद. करण ने अपने वीडियो कैप्शन में लिखा है- वोहरा बॉयज़… आर्यवीर और अक्षवीर.
फ़ैन्स भी काफ़ी प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं बच्चों को. बता दें कि करण की पत्नी बेला दिल्ली में रहती हैं और करण को मुंबई में अधिकांश समय बिताना पड़ता है, पर अब उनका कहना है कि वो अपने बच्चों को अपने सामने बड़ा होते देखना चाहते हैं और उनसे दूर नहीं रह सकते इसलिए उनको अब वो मुंबई ले आएंगे.