करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ होने वाली है. फिल्म मेकर की फिल्म रिलीज होने से पहले बेबाक कंगना रनौत ने एक बार फिर से करण जौहर पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नेपो गैंग से ये सवाल पूछा है.
कंगना रनौत ने एक बार फिर से नेपोटिज़्म पर सवाल उठाते हुए अपने इंस्टग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. ये नोट एक्ट्रेस ने तब शेयर किया है जब फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ होने वाली है. वैसे तो हर बार कंगना सीधे तौर पर फिल्म मेकर पर तंज़ करती थी. लेकिन इस बार अपनी पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने किसी का नाम का नहीं लिया है.
अपने लंबे-चौड़े नोट में कंगना ने लिखा- मेरे बारे में सुबह से एक भी बेसलेस नेगेटिव न्यूज़ नहीं आई है, मेरे फेक कोट्स भी मीडिया को मास मेल नहीं किए गए, या फिर मेरे प्रोजेक्ट्स को लेकर मुझे नुकसान पहुंचाने वाले नेगटिव रूमर्स या फिर किसी पुरानी फिल्म के कुछ सीन्स को सेक्सुलाइज करके मुझे परेशान नहीं किया जा रहा...इतना सन्नाटा क्यों है?? कहीं लंका में आग तो नहीं लग गई? कोई पता तो करो आज नेपो गैंग कहां बिजी है?
अपने इस स्क्रीन शॉट में फिल्म मेकर का नाम न लेते हुए और नेपोटिस्म पर तंज़ कस्ते हुए एक्ट्रेस ने इस फिल्म को फेक हाइप देने वाली बात भी लिखी है
जानकारी के बता दें कि पिछले कुछ सालों से कंगना रनौत और करण जौहर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का ये सिलसिला कॉफी विद करण से शुरू हुआ है जब एक्ट्रेस ने करण पर बी नेपोटिस्म का आरोप लगाया था.