आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में से एक हैं. लवबर्ड अक्सर अपने फैशनेबल अपीयरेंस की वजह से चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार 'रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी' के प्रीमियर पर पहुंची आलिया और रणबीर की जोड़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही है
लवेबल कपल आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ]रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्क्रीनिंग देखने के लिए मुंबई एक सिनेमा घर में गया था. कपल की क्यूट कैमेस्ट्री ने रेड कारपेट पर सबका दिल जीत लिया. फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के लिए पहुंचे आलिया और रणबीर की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कपल ने मुस्कुराकर वेन्यू के बाहर खड़े होकर मीडिया को पोज़ दिए.
इस दौरान आलिया और रणबीर कपूर ब्लैक कलर के स्वेटशर्ट में ट्विनिंग करते हुए बेहद क्यूट दिखाई दिए. आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर की फुल स्लीव स्वेटशर्ट पहनी हुई थी. जिसमें आलिया बहुत खूबसूरत लग रही थीं. .स्वेटशर्ट में व्हीट कलर का पैच और स्ट्रिंग (नाड़े) लगे हुए थे. स्वेटशर्ट के साथ एक्ट्रेस ने बैगी जींस को पेयर किया. आलिया ने अपने लुक को डेवी मेकअप, गोल्डन हुप्स, ब्लैक गुच्ची हील्स और खुले बालों के साथ कम्पलीट किया था.
वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के हस्बैंड रणबीर कपूर ब्लैक स्वेट शर्ट, ब्लैक पैंट और वाइट स्नीकर्स के साथ हैंडसम लग रहे थे. सोशल मीडिया की कपल की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से फैल रहे हैं. नेटीजेंस होने कपल की तस्वीरों पर अपना अच्छा और बुरा रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने स्वेटशर्ट पर लगे पैच के साथ लटके हुए स्ट्रिंग्स को देखकर आलिया का मज़ाक उड़ाते हुए पूछा है कि ये कैसा नाडा है.
एक और यूजर ने लिखा- अपनी टीशर्ट पर नाम प्रिंट कराता हूँ. लेकिन उन बेबी डायपर पर लटकने वाले धागों का क्या हुआ. बहुत सारे फैंस को आलिया का ये स्टाइल पसंद नहीं आया है और उन्होंने आलिया भट्ट पर नाराज़ होते हुए लिखा ये कैसा फैशन है.
फैशन के लिहाज से भी लुक बहुत खराब है. वे धागे/नाड़े बहुत अजीब लग रहे हैं और विशेष रूप से रणबीर पर वाला. किसी ने लिखा स्वेटशर्ट अच्छी नहीं लग रही है.