मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'हप्पू की उल्टन पलटन' में हप्पू की सिंह की पत्नी रज्जो का किरदार निभाने वाली कामना पाठक ने शो को अलविदा कह दिया है, एक्ट्रेस काफी समय से इस शो में एक्टिंग कर रही थीं, पर अचानक ही एक्ट्रेस ने शो को छोड़ने का मन बना लिया है. इस बात की जानकारी खुद कामना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर की.
टेलीविज़न के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं कामना पाठक. मोस्ट कॉमेडी शो 'हप्पू की उल्टन पलटन' में कामना पाठक हप्पू सिंह की पत्नी रज्जो का किरदार निभा रही हैं. इस किरदार से एक्ट्रेस को काफी लोकप्रियता मिली. काफी लंबे से इस शो से जुड़ी कामना ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है.
शो को अलविदा कहने की खबर सामने आने के बाद अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे एक्टिंग से कुछ समय से ब्रेक लेने प्लानिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस का शो छोड़ने की वजह है कि कुछ दिन पहले कामना का शूटिंग से घर जाते समय एक्सीडेंट हो गया था. और इस घटना के बाद से एक्ट्रेस शॉक्ड हैं. उसके बाद से कामना अपना समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहती हैं.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. इस नोट में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात और शो छोड़ने की वजह बताई है
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 'हप्पू की उलटन-पलटन' में कामना पाठक की जगह कुंडली भाग्य, नागिन और बालिका वधू जैसे पॉपुलर शो में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी गीतांजलि मिश्रा अब रज्जो के किरदार में नज़र आएंगी.